रीट पर्चा लीक मामले पर गोविन्द सिंह डोटासरा का बयान, कही ये बड़ी बात
रीट पर्चा लीक मामले (REET Paper Leak Case) पर गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सरकार और एसओजी जांच कर रहे हैं. एसओजी सही दिशा में काम कर रही है.
Jaipur: रीट पर्चा लीक मामले (REET Paper Leak Case) पर गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सरकार और एसओजी जांच कर रहे हैं. एसओजी सही दिशा में काम कर रही है. डोटासरा (Govind Singh Dotasra On REET) ने आगे कहा कि इस जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. बीजेपी या अन्य कोई भी इस पर राजनीति न करे. डोटासरा ने इसे बच्चों के भविष्य का सवाल बताया है.
गविन्द सिंह डोटासरा ने आगे कहा कि जो भी इनपुट मिलता है. वह जानकारी सरकार और एसओजी तक पहुंचाए, जिससे गड़बड़ी करने वालों को सख्त सजा और सबक मिले, बच्चों का भविष्य अच्छा बने, उन्हें रोजगार मिले इसके लिए सरकार पूरी तरह संकल्पबद्ध है.
यह भी पढ़ें- REET Paper Leak: रीट परीक्षा को लेकर Ashok Gehlot का बयान, कहा- बजट सत्र में आएगा कठोर प्रावधानों का बिल
डोटासरा (Dotasra On REET Paper Leak) ने रीट पर दूसरे सवालों का जवाब देने से किनारा किया और सीबीआई जांच पर चुप्पी साधी रही. वहीं रीट परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान भी सामने आ चुका है. CM गहलोत (Ashok Gehlot On REET) ने लिखा कि ये लोग लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कई राज्यों में ऐसे गैंग बन गए हैं जो संगठित तरीके से पेपर लीक, नकल, ठगी में शामिल हैं जो सभी के लिए चिंता का विषय है. इनकी जांच कर तह तक जाना जरूरी है. राज्य सरकार बजट सत्र (Budget session 2022) में नकल, पेपर लीक (REET Paper Leak Update) आदि के संबंध में कठोर प्रावधानों का बिल लेकर आ रही है.