REET Paper Leak: रीट परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट कर अपना बयान जारी किया है. CM गहलोत ने लिखा कि देशभर में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल एवं ठगी की खबरें आती रहती हैं. कई बार तो इसकी सूचना भी समय पर नहीं मिलती जिसके कारण समय रहते कार्रवाई नहीं होती. परन्तु रीट परीक्षा (Ashok Gehlot On REET) के विषय में जब से सूचना मिली तब से SOG ने पूरी गंभीरता से जांच की है.
Trending Photos
Jaipur: रीट परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट कर अपना बयान जारी किया है. CM गहलोत ने लिखा कि देशभर में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल एवं ठगी की खबरें आती रहती हैं. कई बार तो इसकी सूचना भी समय पर नहीं मिलती जिसके कारण समय रहते कार्रवाई नहीं होती. परन्तु रीट परीक्षा (Ashok Gehlot On REET) के विषय में जब से सूचना मिली तब से SOG ने पूरी गंभीरता से जांच की है.
उन्होंने आगे लिखा कि राज्य सरकार ने SOG को जांच के लिए फ्री हैंड दिया है, जिन लोगों की संलिप्तता पाई गई है, उन्हें गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में सामने आई जानकारी के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. गड़बड़ी, कोताही एवं कर्तव्य में लापरवाही करने वाले सरकारी कार्मिकों को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त करने तक की कार्रवाई करेगी.
राज्य सरकार परीक्षा में गड़बड़ी, कोताही एवं कर्तव्य में लापरवाही करने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। परीक्षा में शामिल किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। pic.twitter.com/JiFQej8WK4
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 29, 2022
यह भी पढ़ें- रीट पेपर लीक मामले में सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, डीपी जारोली सस्पेंड
CM गहलोत ने लिखा कि परीक्षा (REET) का आयोजन करने वाले बोर्ड की जिम्मेदारी तय करते हुए चेयरमैन को बर्खास्त एवं सचिव को निलंबित किया गया है. राज्य सरकार परीक्षा में गड़बड़ी, कोताही एवं कर्तव्य में लापरवाही करने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. परीक्षा में शामिल किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. परन्तु यह दुख की बात है कि कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए ऐसा माहौल बना रहे हैं जिससे कोई आगामी भर्ती परीक्षा (Recruitment exam) ना हो सके.
उन्होंने आगे लिखा कि ये लोग लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कई राज्यों में ऐसे गैंग बन गए हैं जो संगठित तरीके से पेपर लीक, नकल, ठगी में शामिल हैं जो सभी के लिए चिंता का विषय है. इनकी जांच कर तह तक जाना जरूरी है. राज्य सरकार बजट सत्र (Budget session 2022) में नकल, पेपर लीक (REET Paper Leak Update) आदि के संबंध में कठोर प्रावधानों का बिल लेकर आ रही है. हम युवाओं के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. भविष्य में भर्ती परीक्षाएं निर्विघ्न तरीके से संपन्न हो, इसके सुझाव देने हेतु रिटायर्ड हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई जा रही है.