Video: ऑनलाइन गेम में कर्जदार बने पोते की हैवानगी, बूढ़ी दादी का सिर दीवार में भिड़ाकर मार डाला
ऑनलाइन गेम में रुपये हारने पर कर्जदार बने पोते ने रिश्तों का ही खून कर दिया.
Sikar: ऑनलाइन गेम (Online Game) में रुपये हारने पर कर्जदार बने एक पोते ने अपने दादी की कर्जा चुकाने के चक्कर में दादी के रुपये चुराते समय दादी के जागने पर दादी की हत्या (Murder) कर दी. सीकर के सिंहासन गांव में एक पोते ने अपनी दादी की दीवार से सिर भिड़ाकर हत्या कर दी. हत्या का खुलासा सीसीटीवी कमरे में दादी के घर मे प्रवेश करते समय आरोपी की फोटो कैमरे में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक: बहू पर डोली वहशी ससुर की नीयत, दोस्त संग मिलकर किया विवाहिता से रेप!
ऑनलाइन गेम ने एक व्यक्ति को ऐसा कर्जदार बनाया कि उसने अपनी दादी की हत्या कर दी. मामले के अनुसार, सीकर के सिंहासन गांव का युवक देवेंद्र सिंह वैसे तो B.Ed किया हुआ है. वह स्कूल में प्राइवेट नौकरी भी करता था लेकिन कोरोना बीमारी के चलते उसकी नौकरी चली गई और वह बेरोजगार हो गया. इसी दौरान वह ऑनलाइन गेम खेलने लग गया और वह ऑनलाइन गेम में हार गया और देवेंद्र सिंह के करीबन तीन लाख रुपये का कर्जा हो गया.
कर्ज में डूबे देवेंद्र सिंह ने घर के पास ही अकेली रह रही दादी रामी देवी के यहां पर चोरी करने का प्लान बनाया और रात में दादी के घर में प्रवेश कर गया. अलमारी खोलकर चोरी कर रहा था, उसी समय उसकी दादी रामी देवी जाग गई.
पुलिस ने खोला राज
सीकर पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने बताया कि आरोपी देवेंद्र ने अपनी दादी रामी देवी का सिर दीवार से भिड़ाकर उसे घायल कर दिया, जिससे उसकी दादी रामी देवी की मौत हो गई. आरोपी देवेंद्र सिंह दादी के घर में प्रवेश कर रहा था तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की आने जाने की फोटो कैद हो गई. सुबह घर वालों ने रामी देवी को मृत पाया तो सामान्य मौत मानते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया. अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें एक व्यक्ति के आने-जाने की हरकत सामने आई.
परिजनों ने दर्ज करवाया मामला
इस पर परिजनों ने दादिया थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला हत्या का दर्ज कराया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और मोबाइल के सीडीआर भी चेक किए. आरोपी देवेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर देवेंद्र सिंह ने पूरा राज खोल दिया, जिस पर पुलिस ने आरोपी देवेंद्र सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
ऑनलाइन गेम से बदमाश लोग अपने झांसे में लेकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं लेकिन ऑनलाइन गेम में रुपये हारने पर कर्जदार बने पोते ने रिश्तों का ही खून कर दिया. ऐसे में सभी को इस तरह के ऑनलाइन झांसों और गेमों से दूर रहने की जरूरत है.
Reporter- Ashok Shekhawat