Jaipur news: पराली से होने वाले प्रदूषण से दिल्ली और दिल्ली एनसीआर बीते कई सालों से बड़ी परेशानी से जूझ रहा है .जिसके चलते न केवल वहां पर स्कूल कॉलेज की छुट्टियां करनी पड़ती है बल्कि वाहनों के आवागमन को भी रोकना पड़ता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 बड़ी तादाद में किसान अपने खेतों में पराली जलाते हैं जिसका खामियाजा दिल्ली और आसपास के प्रदेशों को झेलना पड़ता है. वही जयपुर पुलिस ने पराली से होने वाली समस्या का एक बेहतरीन समाधान पेश किया है.


डेलिगेट्स को धान की पराली से बना वेलकम किट
जयपुर में हाल ही में तीन दिवसीय DG-IG कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई है और कॉन्फ्रेंस में डेलिगेट्स को जयपुर में बनी कुछ खास चीज देने की इच्छा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जाहिर की. जिस पर जयपुर पुलिस ने काम करना शुरू किया और सांगानेर में कागज बनाने वाली एक ऐसी फैक्ट्री में पहुंची. जहां धान की पराली से कागज और अन्य कई सामान बनाए जा रहे थे. इसके बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने कॉन्फ्रेंस में आने वाले डेलिगेट्स को धान की पराली से बना वेलकम किट देने का प्रस्ताव आला अधिकारियों के सामने रखा. 



 कागज और गत्ते का तमाम सामान 
अधिकारियों को भी यह यूनीक आइडिया काफी अच्छा लगा और फिर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले तमाम डेलिगेट्स को धान की पराली से बना हुआ वेलकम किट दिया गया. वेलकम किट में एनवेलप, नोटपैड, बुकलेट और अन्य सामान शामिल किया गया. कागज और गत्ते का तमाम सामान धान की पराली से बनाया गया .वेलकम किट के अंदर मौजूद नोटपैड और एनवेलप पर भी इस बात का जिक्र किया गया कि यह चीज धान की पराली से बनाई गई है.



डेलिगेट्स ने इसकी काफी सराहना की
 कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए तमाम डेलिगेट्स ने इसकी काफी सराहना की और सभी को यह यूनिक चीज काफी पसंद आई। पराली की समस्या से जूझ रहे राज्यों के लिए जयपुर पुलिस ने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है. जिसका प्रयोग कर पराली से होने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें:राज्यमंत्री केके विश्नोई पहुंचे ब्यावर,पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत