Jaipur: मुख्य सचिव ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय स्थित उनके कक्ष में ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज ऑन ह्यूमन रिर्सोज डिपार्टमेंट की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और खेल एवं युवा मामलात विभागों के संबंधित अंतर्विभागीय प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान वित्त, नगरीय विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जनजाति क्षेत्रीय विकास, महिला एवं बाल विकास, देवस्थान, कौशल एवं उद्यमिता, रोजगार और राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.


मुख्य सचिव ने 26 अप्रैल को हुई बैठक की अनुपालना में बुलाई बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उच्च शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और राजस्व विभाग के अधिकारियों को कुछ बिंदुओं में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.


राजकीय बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव नवीन महाजन, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास कुंजीलाल मीणा, उच्च शिक्षा सचिव भवानी सिंह देथा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे और अन्य अधिकारीगण वीसी के माध्यम से जुड़े रहे.


ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर CM गहलोत का बड़ा बयान


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें