Rajasthan News: राजस्थान पुलिस की ओर से चोरी, गुमशुदा और लूटे गए मोबाइल फोन की तलाश को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जीआरपी पुलिस ने भी चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है.



जीआरपी जयपुर पुलिस की ओर से अभियान के तहत 255 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.



इसी कड़ी में जयपुर जीआरपी पुलिस थाने में जीआरपी अजमेर एसपी नरेंद्र सिंह ने 105 परिवादियों को उनके मोबाइल फोन सौंपे.



इस दौरान अपने गुमशुदा मोबाइल फोन पाकर परिवादियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी. 



जीआरपी अजमेर एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेशभर में गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश के लिए अभियान चलाया है.



इसी कड़ी में जीआरपी पुलिस की ओर से भी अभियान चलाकर तकनीकी मदद ली जा रही है.



जीआरपी पुलिस ने तकनीकी मदद लेकर गुमशुदा मोबाइल फोनों को ट्रेस किया और राजस्थान के कई जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी मोबाइल फोन बरामद किए.  संपत्ति संबंधी अपराधों को लेकर जीआरपी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.