GT vs MI Playing 11, Qualifier 2:  आईपीएल 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. इसको लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार दिख रही हैं. बता दें कि दोनों टीमों के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं. इस लिए यह मैच टक्कर का होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. वहीं 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) इस सीजन के आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर स्थान हैं, जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पॉइंट्स टेबल पर चौथी जगह बनाई है. इस सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने चौदह मैच खेले हैं जहां उन्होंने दस मैच जीते जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी इस सीजन में चौदह मैच खेले हैं और आठ मैच जीते हैं.


गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेला, जिसमें वे 15 रन से हार गए. उस मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 42 रन बनाए. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला, जिसमें वे 81 रन से जीत गए. उस मैच में कैमरन ग्रीन (cameron green) ने 41 रन बनाए जबकि अकाश माधवल (Akash Madhwal) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए 5 विकेट लिए.


ये दोनों टीमें अबतक आईपीएल के इतिहास में एक-दूसरे के खिलाफ 3 मैच खेल चुकी हैं, जहां गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने एक मैच जीता है, जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 2 जीत हासिल की हैं. इस सीजन में जब वे एक-दूसरे के खिलाफ खेले, तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 27 रन से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराया था.


मुंबई और गुजरात के बीच क्वालीफायर 2 की पिच रिपोर्ट (GT vs MI Dream11 Prediction IPL 2023 Qualifier 2 Pitch Report)


अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में बैट्समैनों के लिए एक स्वर्ग है, जहां उन्हें समान मात्रा में बाउंस मिलता है. हालांकि, पेसर्स को पहले के ओवर में कुछ स्विंग मिल सकती है, लेकिन बैटसमैन मध्य के समय में अच्छे समय की उम्मीद कर सकते हैं. बता दें कि यहां का मैदान छोटा है और आउटफील्ड तेज से होगी. 


गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 (Playing 11 of Gujarat Titans and Mumbai Indians)


गुजरात टाइटन्स: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, दासुन शनाका, हार्दिक पांड्या ©, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर


मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा ©, इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, आकाश मधवाल


यह भी पढ़ें...


 IPL के क्वालीफायर 2 में MI और GT के बीच जंग कल, जानें मैच का पूरा समीकरण