Udaipur Murder Big Disclosure : उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जुबानी हमलों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी के जनप्रतिनिधियों की संवेदनाएं कन्हैया लाल के परिवार के साथ हैं, इसलिए वह उन्हें ढांढस बनाने उदयपुर जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कटारिया ने कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण करके पिकनिक स्पॉट जैसी बातें कहना गलत है. उन्होंने कहा कि अगर पीसीसी चीफ चाहे तो वे खुद ही उनके मामले के जज बनकर फैसला कर सकते हैं. कटारिया ने कहा कि वे घटना के दिन ही अपनी पार्टी की बैठक बीच में छोड़कर उदयपुर पहुंच गए थे. पूरे मामले में उन्होंने उदयपुर के लोगों के साथ लगातार खड़े रहकर हर हालात का सामना किया.



इतना ही नहीं कटारिया ने कहा कि उनकी अपील पर ही मुख्यमंत्री उदयपुर का दौरा करने गए थे. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने डोटासरा और खाचरियावास को नसीहत देते हुए कहा कि जनता सभी को जानती है और समय आने पर जनता सबका हिसाब बराबर कर देगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा की, हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी के उनका पोलिंग बूथ होने की बात भी गलत है. कटारिया ने सबूतों के साथ इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनका पोलिंग बूथ रियाज राही अन्य व्यक्ति है


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें