Chaksu: दो वर्ष के बाद गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सेवा संस्थान ने मनाया यह उतसव
चाकसू (जयपुर) दो वर्ष के बाद गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सेवा संस्थान चाकसू ने इस बार महर्षि गौतम जंयती बहुत ही नियोजित तरिके से हर्षोल्लास पूर्वक मनाई.
Chaksu: चाकसू (जयपुर) दो वर्ष के बाद गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सेवा संस्थान चाकसू ने इस बार महर्षि गौतम जंयती बहुत ही नियोजित तरिके से हर्षोल्लास पूर्वक मनाई. दो वर्ष के बाद गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सेवा संस्थान चाकसू ने इस बार महर्षि गौतम जंयती बहुत ही नियोजित तरिके से हर्षोल्लास पूर्वक मनाई.
यह भी पढ़ें : Gold Silver Price: सोना कीमतों में आया उछाल, चांदी कीमतों में मंदा, जानिए ताजा भाव
शीतला माता स्थित गौतम कुंड पर सम्पन्न समाज बंधुओं की एक अहं बैठक में समाज के समयानुकूल सतत् विकास और समाज के आस्था केन्द्रों के समुचित विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इस अवसर पर उपस्थित समाज बंधुओं ने गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सेवा संस्थान चाकसू की नवीन कार्यकारिणी गठित करने के लिए सर्व सम्मति से चाकसू निवासी समाजसेवी और उर्जावान कार्यकर्ता हनुमान पण्डा को अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की. उपस्थित समाज बंधुओं ने इस नियुक्ति पर करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष को साफा बंधवाकर माला पहना कर बधाईयों के साथ शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमान पण्डा ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि समाज को संगठित रख ने और विकास करने के लिए पूरा प्रयत्न करेंगे. उनकी सबसे पहली प्राथमिकता समाज की धर्मशाला के निर्माण को गति देने की होंगी. सभी का साथ, सभी का विकास एवं सभी का विश्वास लेकर कार्य करेंगे.
Reporter: Amit Yadav