Gold Silver Price: सोना कीमतों में आया उछाल, चांदी कीमतों में मंदा, जानिए ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1143734

Gold Silver Price: सोना कीमतों में आया उछाल, चांदी कीमतों में मंदा, जानिए ताजा भाव

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोना कीमतें संभली. वहीं, चांदी कीमतों में गिरावट रही. सोना कीमतों में 200 रूपए से लेकर 300 रुपए प्रति दस ग्राम तक सभी सेगमेंट में उछाल रहा. चांदी कीमतों में आज 450 रुपए प्रति किलो का मंदा देखा गया. आज सोना 24 करैट 52 हजार 900 रुपये रहा. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोना कीमतें संभली. वहीं, चांदी कीमतों में गिरावट रही. सोना कीमतों में 200 रूपए से लेकर 300 रुपए प्रति दस ग्राम तक सभी सेगमेंट में उछाल रहा. चांदी कीमतों में आज 450 रुपए प्रति किलो का मंदा देखा गया. आज सोना 24 करैट 52 हजार 900 रुपये रहा. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमजोरी जारी रही.

त्यौहारी और वैवाहिक खरीद बाजारों में दिखाई देने लगी है. कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव के बावजूद खरीदी का दौर एक बार फिर परवान चढ़ रहा है. लाइटवेट ज्वैलरी और गहनों की मांग में सुधार है.

यह भी पढ़ें: जाहिदा खान के लेटर से मच गया बवाल, बिजली विभाग के अधिकारियों को करना पड़ा ये काम

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 200 से 300 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. सोना 24 कैरेट 52,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 49800 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 68 हजार 200 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही.

कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. 

यह भी पढ़ें: दो रुपये किलो में गेहूं लेने वालों के लिए बड़ी खबर, खुल गया खाद्य सुरक्षा योजना का पोर्टल, ऐसे जुड़ेंगे नाम

Trending news