Rajasthan Weather  : राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में अंधड़ और तूफानी बारिश ने खासा नुकसान पहुंचाया. कल पूरे दिनभर बादल छाये रहने के बाद गुलाबी नगरी में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गयी और गर्मी से लोगों को राहत भी मिली लेकिन साथ आये तूफान से कई इलाकों में नुकसान हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आफत लेकर आई राहत
राजधानी जयपुर में तेज़ बारिश से भीषण गर्मी से लोगों को राहत जरुर मिली लेकिन गुलाबीनगरी में इस अंधड़ और तेज बारिश से खासा नुकसान भी हुआ है. 60 किमी की रफ्तार से हवाओं के चलने से कई जगह बिजली गुल हो गये वही कई जगह होर्डिग्स और पेड़ मेन रोड पर गिर गये.


आदर्शनगर, राजापार्क, VKI, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, मानसरोवर, सांगानेर, भांकरोटा, अजमेर रोड सहित कई इलाकों में पेड़ गिरे वहीं कई जगह टीनशेड और कच्चे आवास तेज हवा से छतिग्रस्त हो गये. 700 से ज्यादा जगहों से बिजली गुल होने की शिकायतें मिली. 


डिस्कॉम की क्यूआरटी टीम बिजली सप्लाई में आयी फॉल्ट को दुरुस्त करने में जुटी है. वही कई जगहों पर तेज हवाओं और बारिश के चलते बिजली के पोल भी गिर गये. हालत ये रही की कंट्रोल रुम में देर रात तक शिकायतों के फोन घनघनाते रहे और लोग अपने इलाके में हो रही परेशानी गिनाते रहे.


मौसम विभाग के मुताबिक मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक 24 मई को राज्य में कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर जिलों में आसमान में बादल छाने के साथ सरफेस पर तेज स्पीड से हवाएं चल सकती है.


ये भी पढ़ें : Monsoon 2022: आने वाला है मानसून, हीटवेव से मिलेगी राहत, कई जगह हल्की बारिश की भी संभावना