Monsoon 2022: आने वाला है मानसून, हीटवेव से मिलेगी राहत, कई जगह हल्की बारिश की भी संभावना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1191396

Monsoon 2022: आने वाला है मानसून, हीटवेव से मिलेगी राहत, कई जगह हल्की बारिश की भी संभावना

Monsoon 2022: मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर से मजबूत पश्चिमी प्रवाह और दक्षिण प्रायद्वीप भारत पर ट्रफ के कारण, दक्षिण-पश्चिम प्रायद्वीपीय भारत में हल्की या फिर मध्यम व्यापक वर्षा गतिविधि की संभावना है

Monsoon 2022: आने वाला है मानसून, हीटवेव से मिलेगी राहत, कई जगह हल्की बारिश की भी संभावना

Monsoon 2022: देश में अगले हफ्ते तक मानसून की दस्तक हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में जल्दी पहुंचने के बाद अब दक्षिण-पश्चिम मानसून मुख्य भूमि की तरफ आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के मध्य तक केरल में मानसून के दस्तक देने की भविष्यवाणी की है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा, "सप्ताह के अंत तक केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत के लिए आगे की प्रगति के लिए स्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी." अगर इस हफ्ते के आखिर तक केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत होती है, तो ये हाल के वर्षों में सबसे पहले शुरुआत होगी. इसके पहले 23 मई 2009 को मानसून केरल पहुंचा था. मौसम विभाग ने पहले केरल में 27 मई तक मानसून के आने का अनुमान लगाया था. जो सामान्यत: 1 जून से पांच दिन पहले था.

केरल और कर्नाटक में भारी बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर से मजबूत पश्चिमी प्रवाह और दक्षिण प्रायद्वीप भारत पर ट्रफ के कारण, दक्षिण-पश्चिम प्रायद्वीपीय भारत में हल्की या फिर मध्यम व्यापक वर्षा गतिविधि की संभावना है और शेष प्रायद्वीपीय भारत में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इस दौरान केरल, तटीय और  दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश की संभावना है.

इधर राजस्थान में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कल प्रदेश के 25 जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया. वहीं, 12 जिलों में दिन का तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया, तो वहीं 47.1 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. दिन में सूर्य की तपिश, भीषण लू के थपेड़े जहां लोगों को परेशान कर रहे हैं, तो रात की उमस भी लोगों को जमकर सता रही है. बीती रात पहली बार 15 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया. वहीं, 35.2 डिग्री के साथ फलौदी में इस सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई. 

वहीं, 12 जिलों में दिन का तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया, तो वहीं 47.1 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. दिन में सूर्य की तपिश, भीषण लू के थपेड़े जहां लोगों को परेशान कर रहे हैं, तो रात की उमस भी लोगों को जमकर सता रही है. बीती रात पहली बार 15 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया. वहीं, 35.2 डिग्री के साथ फलौदी में इस सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई. 

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर अगले 24 घंटे और जारी रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी, उमस और लू के थपेड़ों का ऑरेंज अलर्ट जारी है, तो वहीं, 21 मई से राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलती हुई नजर आ सकती है. 

राजस्थान में क्षत्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते 21 मई से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना. साथ ही हीटवेव से राहत मिलेगी. 22-23 मई को एक नए पश्चिमी विक्षोभ से राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना भी है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से स्ट्रांग प्रेशर ग्रेडियंट फ़ोर्स विकसित होने से जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में 20-21 मई को तेज धूल भरी हवाएं-आंधियां चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : क्या आपको भी मिला है इनकम टैक्स विभाग की तरफ से लॉटरी का ऑफर ? पढ़ें पूरी खबर

Trending news