Hanuman Jayanti : त्रिग्रही योग में मनेगा हनुमान जन्मोत्सव, शुक्र भी अपनी स्वराशि वृषभ में करेंगे प्रवेश
शहर में हनुमान जन्मोत्सव का उल्लास शुरू हो चुका है. काले हनुमानजी मंदिर से लेकर खोले के हनुमानजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जन्मोत्सव के आयोजन शुरू हो चुके है. हनुमान जयंती पर कल बजरंग बली के मंदिरों में पवनपुत्र का वेद मंत्रों के साथ जन्माभिषेक होगा.
Hanuman Jayanti : हनुमान जन्मोत्सव का उल्लास शुरू हो चुका है. इस बार चैत्रशुक्ल पूर्णिमा पर कल त्रिग्रही योग में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. मेषराशि में बुध, शुक्र व राहु के त्रिग्रही योग में जन्मोत्सव का उल्लास छायेगा. वहीं काम, कला व विलासिता के कारक ग्रह दैत्य गुरु शुक्र राहु को छोड़कर अपनी स्वराशि वृषभ में प्रवेश करेंगे. ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव सुख-समृध्दि लेकर आएगा. हनुमान जन्मोत्सव मेष राशि में बुध-शुक्र-राहु के त्रिग्रही योग में मनायी जायेगी. अतः जिनकों भी बुध-शुक्र-राहु की महादशा चल रही है, वे इस दिन हनुमान जी का अर्चन जरूर करें, क्योंकि मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है और मंगल व हनुमानजी का विशेष योग सर्वदा फलदायी होता है. इस दिन कुमारयोग सुबह 10.04 से दोपहर 12.41 बजे तक रहेगा.
काले हनुमानजी मंदिर से लेकर खोले के हनुमानजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जन्मोत्सव के आयोजन शुरू हो चुके है. हनुमान जयंती पर कल बजरंग बली के मंदिरों में पवनपुत्र का वेद मंत्रों के साथ जन्माभिषेक होगा. सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर सिंदूरी चौला धारण करवाया जाएगा. नवीन पोशाक धारण कराकर हनुमंत को रंग-बिरंगे फूलों के आसन पर विराजमान किया जाएगा.
श्रद्धालु सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ कर भोग अर्पित करेंगे. खोले के हनुमानजी मंदिर में कल सुबह हनुमानजी महाराज का विशेष अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई. श्रीनरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि सुबह 7 बजे 108 औषधि द्रव्यों व विभिन्न तीर्थों के जल से मंत्रोच्चारण के साथ स्नान, प्रात: 9 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, श्रृंगार और राजभोग, दोपहर 12 बजे विशेष उत्सव आरती, 2 से 5 बजे तक हवन, शाम 6 बजे गणेश मण्डल द्वारा भजन गायन किया जायेगा.
दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर 56 भोग एवं फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी. गलता ठिकाने के घाट के बालाजी मंदिर में सुंदरकांड पाठ, अभिषेक, श्रृंगार, पदगायन, भजन संध्या के आयोजन होंगे. चांदपोल और सांगानेरी गेट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिरों में फूल बंगला झांकी के दर्शन होंगे.
यह भी पढ़ेंः
राजस्थान का ये स्कूल बना देश का पहला डिजिटल स्कूल
राजस्थान में पांच दिन से नहीं मिल रहे स्टांप पेपर, वेंडर्स को नहीं मिले बिक्री रजिस्टर