Happy Karwa Chauth 2022 wishes: सात फेरों से बना पति – पत्नी का ये रिश्ता बेहद अनमोल होता है. अपने इस रिश्ते  की डोर को और मजबूत करने के लिए दोनों एक दूसरे की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखते है.  करवाचौथ एक ऐसा पर्व है, जिसमें सुहागिन महिलाएं अपने पतियों के लिए व्रत रखती हैं. यह व्रत करवाचौथ के पूरे दिन निर्जला रखा जाता है. पर आज कल पति भी अपने पार्टनर का साथ देने के लिए यह  व्रत रखने से पीछे नहीं रहते है. वह भी सात जन्मों  के लिए इस प्यार भरे रिश्तें को अपना बनाने और पार्टनर की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन भूखे प्यासे रहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 यदि आप भी इस करवा चौथ में अपने जीवन साथी के लिए व्रत रख रहें और उन्हें स्पेशल फील करवाना चाहते है तो आप इन SMS के जरिए उनके करवा चौथ को और भी खास बना सकते हैं. तो आइए मानाते है उनके करवाचौथ को स्पेशल इन खास संदेशों से


फेसबुक, ट्वीटर से मतलब नहीं उसे,
ना फोन पे व्हाट्सएप चलाना आता है,
यूं तो कोई ज़िद नहीं करती,
पर प्यार से रूठ जाना आता है.
हैप्पी करवा चौथ!


मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
किसका चेहरा अब मैं देखूँ तेरा चेहरा देखकर
Happy Karwa Chauth


सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे.
Happy Karwa Chauth


मेहंदी अपने हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है.
हैप्पी करवा चौथ 2022


जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्योहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
हैप्पी करवा चौथ 2022


हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां
हाथों में मेहंदी सजाए गोरी सजनी
सोलह श्रृंगार कर सजी है वो दुल्हन सी
माथे पर मांग भरी है सिंदूरी


Happy Karwa Chauth 2022


यह भी पढे़ंः 


इस जगह करवा चौथ का व्रत रखने पर पति पर जाती है आफत, सुहागनें नहीं लगाती सिंदूर-बिंदी


इस राज्य में विधवा भी रखती हैं करवा चौथ का व्रत, रात में चांद के बाद करती हैं पति का दीदार