राजस्थान में देसी शादी करने जा रहे हार्दिक पंड्या और नताशा, दो साल का बेटा भी लेगा हिस्सा
Hardik Pandya Natasha Wedding : हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक झीलों की नगरी उदयपुर में वैलेंटाइन-डे पर शादी करने जा रहे हैं. हिन्दू रीति-रिवाज़ से हार्दिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा शादी करेंगे.
Hardik Pandya Natasha Wedding : इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रह चुके आलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं, लेकिन इस बार देसी अंदाज में झीलों की नगरी उदयपुर में वैलेंटाइन-डे पर शादी करने जा रहे हैं. हिन्दू रीति-रिवाज़ से हार्दिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा शादी करेंगे. हालांकि दोनों ने तीन साल पहले कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन अब दोनों धूमधाम से शादी करेंगे. सबसे ख़ास बात यह है कि इस शादी में सबसे खास मेहमान हार्दिक और नताशा का दो साल का बेटा होगा. हालांकि शादी की डिटेल्स को बेहद ही सीक्रेट रखा गया है.
उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए जाना जाता है. अब यहीं हार्दिक और नताशा वैलेंटाइन-डे के बेहद ही रोमांटिक इवनिंग में एक दूसरे के साथ फेरे लेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की शादी का कार्यक्रम 13 फरवरी से शुरू हो जाएंगे जो कि 16 फरवरी तक चलेगा. इसमें हल्दी, मेहंदी सहित अन्य कार्यक्रम भी होंगे. हालांकि उनकी शादी 14 फरवरी को होगी. हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक अपने परिवार के साथ उदयपुर पहुंच चुके हैं. साथ में इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन भी आए हैं.
बता दें कि हार्दिक ने नताशा स्टेनकोविक से 31 मई 2020 में मुम्बई में कोर्ट मैरिज की थी. दोनों ने शादी बेहद जल्दबाजी में की थी, कोरोनाकाल होने की वजह से शादी में परिवार के कुछ ही सदस्य हिस्सा ले पाए थे, इसके बाद दोनों अपने करियर में बीजी हो गए थे, ऐसे में अब दोनों बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर देसी इंडियन अंदाज में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
एक साल बाद उनका एक बेटा हुआ था. कोरोनाकाल में उनकी कोर्ट मैरिज में सिर्फ परिवार के सदस्य ही शामिल हो पाए थे. अब वह हिन्दू रीतिरिवाज से शादी करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रसिद्ध झीलों की नगरी उदयपुर को चुना है.
ये भी पढ़ें..
CM के दांव पर PM मोदी ने फेंका दहला, 13 जिलों का मुद्दा गहलोत के पाले में डाला
अशोक गहलोत और सचिन पायलट बनेंगे एक दूसरे के 'हम'राही, बदले हालात में दिए ये बड़े संकेत