जयपुर/ नई दिल्ली: भारत और जापान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. सोमवार सुबह जलजला आने से दहशत फैल गई. लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए. हालांकि, किसी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है. हालांकि, यहां के लोग डरे और सहमे हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, जापान के टोबा शहर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र राजधानी टोक्यो से 84 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में था. भूकंप आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. साथ ही सुनामी आने के भी संकेत दिए गए हैं. 


भारत के अमृतसर शहर में आया भूकंप


वहीं, भारत के पंजाब के अमृतसर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 4.1 मापी गई. यहां भी लोग सहम गए. अधिकांश लोग इस समय नींद की आगोश में थे, हालांकि, भूकंप के झटके महसूस होने पर कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए.  भूकंप सोमवार सुबह करीब 3.42 बजे आया.


यह भी पढ़ें: सरदारशहर उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, जानिए क्या हैं सियासी समीकरण


नेपाल में भूकंप के चलते छह की मौत


इससे पहले राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में 12 नवंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, शाम 7 बजे के बाद भूकंप के झटके आए थे.इसका केंद्र नेपाल में था, जिसके झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के साथ-साथ, जयपुर अलवर समेत उत्तराखंड में भी महसूस किए गए थे. एक हफ्ते के भीतर दिल्ली में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए थे. वहीं, इसी महीने नेपाल में आए भूकंप में छह लोगों की मौत हो गई थी. 


यह भी पढ़ें: सरदारशहर उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, जानिए क्या हैं सियासी समीकरण


 बार-बार क्यों आता है भूकंप


धरती प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं. बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं. जिससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है.