Jaipur: प्रदेश में बीते 3 दिनों से भीषण गर्मी और उमस ने एक बार फिर से लोगों को बेहाल कर दिया है. पिछले दिनों सक्रिय हुए एक पश्चिमी विक्षोभ के सिस्टम का असर खत्म होने के साथ ही एक बार फिर से प्रदेश में भीषण गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है. आने वाले दिनों में इस गर्मी का असर और प्रचंड होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. मौसम विभाग ने जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि "पिछले कुछ दिनों की बात की जाए तो तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा दिन का तापमान बाड़मेर में 45.1 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 44 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. इसका मतलब है कि इस समर सीजन का तीसरा हीटवेव का दौर आज से शुरू हो चुका है. अगले 1 सप्ताह तक प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का दौर इसी तरीके से जारी रहेगा. साथ ही दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.


इसके साथ ही अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेश में भीषण लू के थपेड़े भी लोगों को जमकर सताते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही जोधपुर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में नहीं सब आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का सितम और सताता हुआ नजर आएगा. इस दौरान दिन का तापमान करीब 44 से 45 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. इसके साथ ही बात करें 29 और 30 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होने की पूरी संभावना बन रही है. इस सिस्टम के असर के चलते दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में दोपहर के बाद तेज धूल भरी हमारी चलने की चेतावनी है. हालांकि सिस्टम के असर के चलते ज्यादा तेज बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी दर्ज होने की संभावना है. इसके साथ ही अगले 7 दिनों तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भीषण लोग का रेड अलर्ट भी जारी किया गया."