Contract Marriage : इस्लाम में निकाह को चार प्रकार का बताया गया है. जिसमें से सबसे विचित्र तरीका है निकाह मुटाह या फिर अस्थायी विवाह. एक ऐसा देश जहां शादी से पहले फिजिकल रिलेशन रखना और औरतों पर तमाम तरह के प्रतिबंध हैं वहां इस तरीके से सालों से निकाह हो रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिया मुसलमान ये निकाह चंद मिनटों से लेकर उम्र भर तक के लिये कर सकते हैं. निकाह के बाद तलाक होना आम बात है. तलाक के बाद औरत को कोई आर्थिक मदद तक नहीं मिलती है. 


 द गार्जियन वेबसाइट की एक रिपोर्ट बताती है कि कई तीर्थयात्री या अन्य यात्री जो लंबे वक्त से घर से बाहर है, वों इस तरह निकाह कर सकते हैं. इस तरह का निकाह बोलकर या फिर लिखित तौर पर किया जा सकता है.


ऐसा कहा जाता है कि यात्री अपनी पत्नी से दूर किसी दूसरे शहर जाते तो ऐसा अस्थायी विवाह कर लेते और फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद तलाक देकर लौट आते थे.


हैरानी इस बात की है कि जिस देश में किसी भी तरह की adultery और prostitution की गुंजाइश नहीं हैं और ऐसा करने पर खुलेआम मौत का फरमान सुना दिया जाता है. उसी इरान में ये निकाह सालों से चल रहा है. 


मुहाट निकाह के लिए गरीब या जरूरतमंद औरतें जिनकों पैसों की जरूरत होती है. वो ही हामी भरती है. हालांकि निकाह के दौरान पति को महर यानी दहेज की रकम तय करनी पड़ती है. फिर वो इस निकाह को कभी भी तोड़ सकता है. 


इस तरह के अस्थायी निकाह के लिए 15 साल या उससे ज्यादा उम्र के मर्द और 13 साल या उससे बड़ी उम्र की लड़की या औरत अस्थायी निकाह कर सकती है. हालांकि कुंवारी लड़कियों को ये निकाह करने के लिए अपने पिता से पूछना होगा.


इस तरह की अस्थायी शादी के बाद ये जरूरी नहीं कि मर्द अपनी बीवी की आर्थिक रूप से मदद करें, जिस तरह वो स्थायी निकाह में करता है. यहां तक कि मर्द चाहे, कितनी भी बार अस्थायी निकाह कर सकता है.