Jaipur News: प्रदेश में पर्यटन सीजन के चलते राज्य सरकार की ओर पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में पहली बार नेशनल साइकिलिस्ट द्वारा साइक्लिंग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राइड की जाएगी. यह कार्यक्रम 30 नवंबर और 1 दिसंबर को अनोखा साइक्लिंग विरासत व जंगल कार्यक्रम का चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमटीबी जयपुर की ओर से प्रेसफॉफ्रेंस का आयोजन किया गया. एडी. प्रधान मुख्य वन संरक्षक केसी मीणा और कार्यक्रम आयोजक त्रिलोक कुमार,नेशनल साइकिलिस्ट इंदु गुर्जर समेत अन्य सदस्यों ने टी-शर्ट, मेडल और पोस्टर का विमोचन किया गया. 


यह भी पढ़ेंः उड़िया बाबा की भविष्यवाणी, कहा-नष्ट हो जाएंगे सभी पंथ, सिर्फ...


एडी. पीसीसीएफ केसी मीणा ने बताया कि जयपुर में साइक्लिंग पर्यटन को बढावा देने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की कला और संस्कृति को बढावा देना और अरावली पर्वत श्रृंखला में पर्यावरण पर्यटन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है. दो दिवसीय कार्यक्रम 30 नवंबर को पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तुत हेरिटेज राइड कर जयपुर की समृद्ध विरासत और संस्कृति को प्रदर्शित करना है. 


दूसरे दिन 1 दिसंबर को रेस दिवस पर जलमहल से रेस शुरू होकर आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, कूकस और छापराडी गांव तक साइक्लिंग रेस की जाएगी. यह साइक्लिंग एक चुनौतिपूर्ण और रोमांचक रेस होगी. इस रेस में प्रतिभागियों को अपनी साइकिलिंग क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा. देशभर से 300 से अधिक साइकिलिस्ट विभिन्न दिनों में भाग लेंगे. 


यह भी पढ़ेंः होगी बारिश और बर्फबारी, राजस्थान में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, बर्फीली हवाओं का अलर्ट


साइकिलिंग रेस और पर्यटन राइडिंग राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से और पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड, वन विभाग, जयपुर वन्यजीवन द्वारा समर्थित एमटीबी जयपुर के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है.