Udiya Baba: आज हम आपको उड़िया बाबा की भविष्यवाणियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उड़ीसा के रहने वाले थे. इनकी द्वारा की गई भविष्यवाणी काफी वायरल हो रही हैं.
1/4कहा जाता है कि उड़िया बाबा एक दिव्य महापुरुष और महान सिद्ध संत थे, जो मूल रूप से उड़ीसा थे, इसी के चलते उनको उड़िया बाबा कहते थे.
2/4कहते हैं कि कि उड़िया बाबा के पास लोग अपनी परेशानियों के समाधान के लिए आते थे. कहा जाता है कि बाबा को भविष्य दिखता था.