Holi 2023 Date and Time: पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन होता है और उसके अगले दिन यानि चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को होली खेली जाती है. इस बार होली 2023 की सही तारीख को लेकर कन्फ्यूजन है, इसलिए हर कोई जाना चाहता है कि “होली कब है” और किस डेट को हैं.


“होली कब है” और सही डेट क्या है (When is Holi 2023 and on what date?)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 06 मार्च 2023 को शाम 04 बजकर 17 मिनट पर होगी और अगले दिन 07 मार्च 2023 को शाम 06 बजकर 09 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार 07 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा व्रत का मान रहेगा. होलिका दहन का मुहूर्त 7 मार्च 2023 के दिन शाम 06.31 से लेकर रात 08.58 तक रहेगा. आम लोगों में पूर्णिमा तिथि के कारण होलिका दहन और होली की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है. 


होली, होलिका दहन तारीख, शुभ मुहूर्त, फाल्गुन पूर्णिमा तिथि (Holi 2023, Holika Dahan date, auspicious time)


इस बार पूर्णिमा 6 मार्च को शाम के 04.20 बजे शुरू होकर अगले दिन 7 मार्च तक रहेगी. भद्रा नक्षत्र में होलिका दहन किया जा सकता है. 7 मार्च को सुबह 4.15 बजे भद्रा नक्षत्र निकल रहा है. इसके बाद शाम में होलिका दहन किया जाएगा. इसके अगले दिन होली  (Holi 2023 Date) बुधवार, 8 मार्च, 2023 को मनाई जाएगी.


होलिका दहन 2023 पूजा विधि (Holika Dahan Puja Vidhi)


होलिका दहन के शुभ  मुहूर्त पर होलिका के लिए तैयार किये गये लकड़ी को सफेद धागे या मौली (कच्चा सुत) से तीन या सात बार लपेटें. फिर उस पर पवित्र जल, कुमकुम और फूल छिड़क कर पूजा करें. होलिका की पूजा करें. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन के बाद घर में समृद्धि और धन आती है. 


ये भी पढ़ें- Rangbhari Ekadashi 2023: रंगभरी एकादशी पर 3 दुर्लभ संयोग का हो रहा मिलन, इन 4 राशि वालों को मिलेगा त्रिदेव का आशीर्वाद


होलिका दहन के समय अग्नि की परिक्रमा करते समय गेहूं, मटर, चना , अलसी के साथ सरसों के दानें भी अर्पित करें. इससे आपके घर में  धन की कमी नहीं रहेगी. आपका भंडार हमेशा भरा रहेगा और मां लक्ष्मी का सालों साल आशीर्वाद मिलता रहेगा.