जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री निवास पर शुक्रवार को होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने मुलाकात की. इनमें होंडा कार्स के सीईओ ताकुया सुमुरा, निदेशक प्रवीण परांजपे, मुख्य वित्तीय अधिकारी हाइडनोरी आसीकावा, निदेशक शिनया मियामोटो एवं उपाध्यक्ष पियूष मित्तल शामिल थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होंडा कार्स के अधिकारियों ने राज्य सरकार की नीतियों पर संतुष्टि व्यक्त की तथा राज्य में और अधिक निवेश एवं उत्पादन करने की इच्छा जताई. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में होंडा कार्स का प्लांट अलवर जिले के टपूकड़ा में स्थित है. होंडा कार्स द्वारा राज्य में अब तक लगभग 5282 करोड़ रूपए का निवेश किया जा चुका है.


 



ये भी पढ़ें - सांसद दीयाकुमारी ने रियांबाड़ी में किया स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी भी रहे मौजूद


कम्पनी के अधिकारियों ने सीएम गहलोत को बताया कि होंडा कार्स द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत राज्यभर में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्य करवाए जा रहे हैं. अलवर जिले के बुधिबावल एवं टपूकड़ा राजकीय विद्यालयों में विभिन्न ढांचागत विकास कार्य करवाए गए हैं. 


ये भी पढ़ें - नागौर में स्कूल बाबू ने किया आत्मदाह, अजमेर लाए लेकिन अस्पताल में मौत, जानिए पूरा मामला


साथ ही, जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. युवाओं में रोजगार क्षमता विकसित करने के लिए होंडा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्यिूट की स्थापना भी की गई है, जिसमें 14 हजार से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.


इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, रीको अध्यक्ष कुलदीप रांका सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.