जयपुर: विजय दिवस के उत्सव पर सैनिक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में शहर के प्रमुख मार्गो से कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च के दौरान भारत माता के जयकारों से रेनवाल शहर गुंजायमान रहा इस कैंडल मार्च कार्यक्रम में जगह -जगह पुष्प वर्षा कर व्यापारियों ने स्वागत किया तथा ऐसे आयोजनों के लिए सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमेशा होना चाहिए इससे आने वाली पीढ़ी में देश भक्ति व भावना जागृत होती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 सैनिक वेलफेयर सोसायटी द्वारा सन 1971 की लड़ाई में शहीद हुए सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर भारत माता एवं शहीदों के लिए चित्र से सजे रथ के साथ यात्रा निकाली जो सभी पूर्व सैनिक एवं जनप्रतिनिधि कबूतर निवास पहुंचे. लोगों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा कर जगह - जगह स्वागत किया. शाम को कैंडल मार्च के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इससे पूर्व प्रस्तावित निर्माणाधीन पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.


इस अवसर पर सन 1971 में भाग लेने वाले सैनिक नंदाराम काजला मुंडियागढ़ का विशेष सम्मान समारोह किया गया. कार्यकम में आये अतिथियों ने कहा हमारे देश मे शहीदों का बहुत बड़ा योगदान है. जो अपनी देश की मिट्टी के लिये अपनी जान गवा कर देश को दुश्मनों से बचा कर इस देश की रक्षा की. ऐसे वीर सपूत शहीदों को श्रदांजलि देकर हम लोगो को शहीदों के समान में हमेशा आगे रहना चाहिए. ताकी आने वाले समय मे युवा पीढ़ी को शहीदों के योगदान के बारे में जानकारी मिलती रहे और साथ ही देश भक्ति की ऊर्जा भी युवाओं में जगती रहे.


ये लोग रहे मौजूद


इस अवसर पर तहसीलदार सविता शर्मा, नायब तहसीलदार भीवाराम वर्मा, कमांडर सूरजमल धायल, व्यापार महासंघ अशोक असावा, सैनिक सोसायटी के संरक्षक नंदाराम काजला, अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़ ,सलाउद्दीन खान, जगन सिंह ताकर,उपाध्यक्ष नवरत्न सिंह नाथावत, मोहनलाल सेपट, मंत्री माल राम शेफर्ड सूरजमल डायल बजरंग सिंह सरवन लाल भंवरिया नंदा राम नेहरा राम गोपाल गोयल माल राम सेपट सुनील वर्मा भंवर लाल चौधरी पालिका उपाध्यक्ष पूर्व सीताराम बासनिवाल डॉक्टर आरपी तलाक गोपाल लाल रेगर सांवरमल टेलर सुमन कुमावत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.