IAS Story: IAS टीना डाबी की तरह ओडिशा के इन दोनों आईएएस की शादी इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है. ये दोनों आईएएस अधिकारियों का अपने पहले पार्टनर से तलाक हो चुका है. वहीं, अब ये दोनों आपस में शादी करने जा रहे हैं. आईएएस अनन्या दास और  IAS चंचल राणा ने रविवार यानि 19 फरवरी 2023 को संबलपुर में उनके आवास स्थान पर सगाई कर ली हैं, जिसके बाद से दोनों चर्चा में बने हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएएस अनन्या दास संबलपुर की कलेक्टर हैं. वहीं, उनके होने वाले दूसरे पति IAS चंचल राणा बलांगीर के कलेक्टर हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों आईएएस अधिकारियों ने रविवार को अपने कुछ खास लोगों, परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई कर ली है. वहीं, दोनों आने वाले तीन महीने के अंदर शादी करने वाले हैं. 


इस सगाई में सुवर्णपुर के जिलाधीश अबोली सुनील नरवणे और संबलपुर के एसपी वी.गंगाधर भी शामिल हुए थे. इस सगाई में शामिल होने के लिए चंचल के परिवार के सदस्य भी संबलपुर आए. वहीं, दोनों आईएएस अधिकारियों ने सगाई से पहले खुद साथ में गहने भी खरीदे. 


दोनों IAS की यह है दूसरी शादी 
गौरतलब है आईएएस अनन्या दास ने पहली शादी वर्तमान कोरापुट के कलेक्टर अब्दुल एम.अख्तर के साथ की थी, लेकिन दोनों में लड़ाई होने के चलते दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. IAS चंचल राणा की पहला विवाह वर्तमान की रायगढ़ कलेक्टर स्वधा देव सिंह से हुआ था. इनका भी रिश्ता सही नहीं चला और दोनों का तलाक हो गया. वहीं, 
अब ये दोनों आईएएस अधिकारी अपने-अपने पार्टनर से तलाक के बाद एक-दूसरे से शादी करने जा रहे हैं. 


गुजरात कैडर के 2015 बैच की आईएएस अनन्या दास इससे पहले कटक नगर निगम के आयुक्त का पद पर तैनात थी. वहीं, एनआईटी सिलचर के पूर्व छात्र राणा 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने ऑल इंडिया में सातवीं रैंक में प्राप्त की थी.