Jaipur: आईएएस उषा शर्मा को मुख्य सचिव बनाया जा सकता है. ऊषा शर्मा 1985 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. केंद्र सरकार ने ऊषा शर्मा की सेवाएं राजस्थान सरकार को लौटाई. ऊषा शर्मा ने केंद्र में यूथ अफेयर्स सचिव थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनकी सेवाएं राजस्थान सरकार को लौटाने से CS बनने की चर्चाएं तेज हो गई है. वरिष्ठता में शर्मा का नाम दूसरे नंबर पर है, जून 2023 में शर्मा का रिटायरमेंट है. ऊषा शर्मा विधानसभा अध्यक्ष डॉ CP जोशी के साले BN शर्मा की पत्नी हैं. ऊषा शर्मा केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-Pegasus Spyware: पेगासस जासूसी पर नए खुलासे से देश की राजनीति फिर गरमाई, CM Gehlot ने केंद्र सरकार को घेरा


आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में DG, केंद्रीय ARD में अतिरिक्त सचिव और पर्यटन मंत्रालय में एडीजी पर्यटन पद पर रह चुकी हैं. टूरिज्म डिपार्टमेंट में आयुक्त, सचिव, प्रमुख सचिव रह चुकी हैं. JDA में आयुक्त, बूंदी, अजमेर कलेक्टर रह चुकी हैं. अगर उषा शर्मा CS बनती है तो वह दूसरी महिला होगी, जिन्हें राज्य की मुख्य सचिव बनने का अवसर मिलेगा. कुशल सिंह पहली महिला मुख्य सचिव रह चुकी हैं.


Reporter- Bharat Choudhary