पेगासस जासूसी (Pegasus spyware deal) पर नए खुलासे से देश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा न्यायपालिका को प्राथमिकता देते हुए पेगासस जासूसी मामले की जांच की जानी चाहिए.
Trending Photos
Jaipur: पेगासस जासूसी (Pegasus spyware deal) पर नए खुलासे से देश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा न्यायपालिका को प्राथमिकता देते हुए पेगासस जासूसी मामले की जांच की जानी चाहिए.
यहां भी पढ़ें : महिलाओं और युवाओं के उत्थान की दिशा में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए : सीएम गहलोत
पेगासस जासूसी मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार (Central Government) को घेरते हुए कहा लोकसभा और राज्यसभा मैं विपक्ष ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिसके चलते संसद कई दिनों तक ठप रही। अमेरिका के राष्ट्रपति का तो इस पेगासस जासूसी मामले में इस्तीफा तक हो गया था. पेगासस जासूसी मामले को केंद्र सरकार दबाने में लगी हुई है. केंद्र सरकार आमजन को डराने धमकाने के लिए सीबीआई इनकम टैक्स ईडी सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो लोग सरकार के खिलाफ बोलते हैं उन लोगों को टारगेट बना दिया जाता है.
जिसमें प्रदेश में चुनाव आता है वहां पर प्रचार प्रसार से पहले ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई, पहुंच जाती है, जिसके चलते देश में लोकतंत्र और संविधान दोनों को ही खतरा है। केंद्र सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए, प्रधानमंत्री को आगे आकर देश को संबोधित करना चाहिए. फोन टैपिंग बहुत बड़ा जुर्म है, केंद्र ने पक्ष विपक्ष सहित देशभर के लोगों के फोन टेप कराएं जिसके चलते वह कटघरे में खड़ी है.
Reporter- ANOOP SHARMA