Astrological Remedies : परिवार में सास बहु के झगड़े घर की सुख शांति को खत्म कर देते हैं. ऐसे घरों में मां लक्ष्मी भी नहीं आती साथ ही बच्चों पर भी बुरा
असर पड़ता है. ऐसे में ये ज्योतिषीय उपाय आपकी मदद कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्योदय होने के पहले घर में झाड़ू लगाकर घर का सारा कूड़ा बाहर फेंक दें. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी भी बाहर चली जाएगी और
घर में सकारात्मक ऊर्जा रहेगी. इससे सास बहू के बीच झगड़े नहीं होंगे.


बहू रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और फिर सूर्योदय होते ही गुड़ के पानी वाला जल सूर्यदेव को चढ़ा लें. उनके आशीर्वाद से घर में 
खुशहाली आएगी और लड़ाई झगड़े नहीं होंगे.


मंगलवार के दिन बहू सूजी का हलवा बनाकर मंदिर के बाहर गरीबों में बांटे और सास को भी खिलाएं. रिश्तों में मिठास आएगी. 


सास बहू के बीच लड़ाई झगड़े ज्यादा हों तो दोनों गले में चांदी की चेन पहनें. इसके अलावा एक दूसरे को सफेद रंग से बनी चीजों को दान 
करें ऐसा करने पर मन  मुटाव कम होता है.


सास और बहू एक दूसरे को प्रेम से 12 लाल और 12 हरी कांच की चूड़ियां तोहफे में दें. ऐसा करते समय दोनों के मन में कोई दुर्भावना ना हो.


बहू घर में रोज सुबह शाम पूजा  करने के बाद माथे पर हल्दी या केसर की बिंदी लगाएं और साथ ही भोलेनाथ को प्रणाम कर घर 
में शांति की प्रार्थना करें


सास और बहू की अगर थोड़ी सी भी नहीं बनती है तो दोनों में से कोई भी मां दुर्गा या मां गौरी को सुनहरे लाल रंग की साड़ी भेंट करें.
इसके बाद ये साड़ी अपनी बहू या सास को तोहफे में दें सकती हैं. इसके बाद दोनों मां बेटी की तरह रहेंगी.


सास और बहू को हमेशा अपने साथ चांदी का चौकोर टुकड़ा या गोली साथ रखनी है. चांदी शुभ मानी जाती है और नेगेटिव एनर्जी को 
दूर रखती है. इससे मन में अच्छे विचार आते रहेंगे.


बहू रोज सुबह उठकर सास के पैर छू ले. वहीं सास भी बहू को गले लगाकर आशीर्वाद दे. ऐसा करने से दोनों के बीच प्यार बना रहेगा.


काले कौए को पीले चावल खिलाने से भी घर के झगड़े खत्म हो जाते हैं.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता.) 


Chanakya Niti : जो पुरुष, स्त्री को नहीं दे पाता वो सुख, हमेशा के लिए हो जाता है कंगाल