GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. जॉब इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...
सवाल - वो कौन सा पक्षी है, जो घोड़े से भी तेज दौड़ता है?
जवाब - बता दें कि शुतुरमुर्ग (Ostrich) वो पक्षी है, जो घोड़े से भी तेज दौड़ता है.
सवाल - ऐसी कौन सी चीज है, जो हमेशा बढ़ती रहती है, कभी घटती नहीं है?
जवाब - हमारी उम्र, जो हमेशा बढ़ती रहती है, कभी घटती नहीं है.
सवाल - कौन सी चीज है, जो कभी जलती भी नहीं है और डूबती भी नहीं है?
जवाब - दरअसल, वह चीज बर्फ है.
भारत का वो कौन सा मंदिर है, जिसकी ध्वजा को रोजाना नहीं बदला तो 18 साल के लिए मंदिर बंद हो जाएगा?
सवाल - बिजली के बल्ब में कौन सी गैस भरी जाती है?
जवाब - बिजली के बल्ब में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है
सवाल - कौन सी चीज है, जिसे हम खाते भी हैं, पीते भी हैं और जलाते भी हैं?
जवाब - नारियल ही वो चीज है, जिसे हम खाते भी हैं, पीते भी हैं और जलाते भी हैं.
सवाल - ऐसा कौन सा जीव है, जिसके पास दिल नहीं होता है?
जवाब - जेलीफिश वो जीव है, जिसके पास दिल नहीं होता है.
ऐसा क्या है जो साल में 1 बार, 'माह' में 2 बार, 'सप्ताह' में 3 बार और 'वार' में 6 बार आता है?
सवाल - वो कौन है, जो मरते दम तक भी हमारा पीछा नहीं छोड़ता है?
जवाब - वो हमारा अतीत ही है, जिसे हम भी बदल नहीं सकते और ये मरते दम तक हमारा पीछा नहीं छोड़ता है.