Jaipur News: आईआईएम उदयपुर अब रीको के अधिकारियों को स्मार्ट बनाएगा, साथ ही फिनटेक कंपनियों को प्रशिक्षण देगा. रीको और आईआईएम उदयपुर ने इसके लिए एमओयू साइन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा, पर्यटन और स्वास्थ्य के बाद जयपुर अब फिनटेक के क्षेत्र में भी बड़े शहरों को टक्कर देगा. टोंक रोड स्थित फिनटेक पार्क में बड़ी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा रूचि दिखाएं और उन्हें यहां प्रशिक्षित कर्मचारियों की कमी ना हों, इसके लिए रीको ने आईआईएम उदयपुर से एमओयू किया है.


रीको ने आईआईएम उदयपुर को ‘डवलपमेंट ऑफ स्किल्स फॉर फिनटेक पार्क‘ के लिए नॉलेज पार्टनर बनाया है. एमओयू पर रीको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद नकाते और आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. अशोक बनर्जी ने हस्ताक्षर किए है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान ललित कला अकादमी में क्ले मॉडलिंग कार्यशाला का उद्‌घाटन समारोह आयोजित


एमओयू के तहत फिनटेक कंपनियों के कर्मचारियों को इस क्षेत्र से संबंधित व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. रीको के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद नकाते ने बताया कि फिनटेक पार्क में आने वाली कंपनियों को प्रशिक्षित युवाओं की कमी ना हो, ऐसा रीको का प्रयास है. आईआईएम उदयपुर फिनटेक संबंधी ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम तैयार करेगा, जिससे कंपनियां अपने कर्मचारियों को ट्रेंड करवा पाएगी.