Jaipur: राजधानी जयपुर में फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से आयोजित होने जा रहे ब्यूटी पेजेंट 'फॉरएवर मिस, मिसेज और मिस टीन 2022 सीजन 2' का पोस्टर लॉन्च किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान इस पेजेंट के सैश, क्राउन और ट्रॉफी को भी सबके सामने रिवील किया गया. शो आयोजक एस्ट्रो राजेश अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहले अगस्त में होने वाले सिटी विनर राउंड का आयोजन एक ग्रैंड स्टूडियो में शूट और आयोजित किया जाएगा, जिसको शो के ऑफिशियल एप्लीकेशन और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया जाएगा. 


इससे इस पेजेंट से जुड़ी हर एक पार्टिसिपेंट्स, मेंबर्स और गेस्ट मेंबर्स कहीं से भी देख सकते हैं. इस राउंड में घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से मॉडल्स की क्राउनिंग की जाएगी, जिसे कोई भी कहीं से भी देख सकता है. यह ब्यूटी पेजेंट सेगमेंट में अपने आप में एक खास प्रयोग है, जो कि देश में पहली बार होने जा रहा है. इसके बाद सितंबर और दिसंबर में जयपुर में लाइव इवेंट का आयोजन कर मॉडल्स की क्राउनिंग सेरेमनी की जाएगी. 


Reporter- Anoop Sharma  


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


अन्य खबरें 


एक दिन के नवजात को लेकर REET परीक्षा देने पहुंची मां, लोगों ने की तारीफ, बोले- हिम्मत चाहिए


REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें