Jaipur: 46वें अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर भारत में पहली बार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुरातत्व विभाग के तत्वाधान में बच्चों के लिए लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित 'म्यूजियम थ्रू माय आईज' का उद्घाटन राजस्थान के प्रसिद्ध आमेर किले में बुधवार शाम 6 बजे किया गया. साथ हीं, विभाग द्वारा लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों को आमेर महल के गणेश पोल का चित्र बनाया. इतना ही नहीं इस अवसर पर 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया हैं, जिसमें देश-विदेश के संग्रहालयों के चित्र मौजूद है. 


यह प्रदर्शनी आमेर किले के दीवान-ए-आम में लगाईं जाएगी. 75 से भी ज्यादा पेंटिंग्स में अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, रोम का कॉलोसियम संग्रहालय, हिमाचल प्रदेश का कोलंबो म्यूजियम, शिवाजी म्यूजियम, मुंबई जैसे अनेक संग्रहालयों की पेंटिंग शामिल हैं. राजकीय केंद्रीय संग्रहालय अल्बर्ट हॉल जयपुर पर शाम को बैंड वादन और बफिन के कार्यक्रम आयोजित हुए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम को देखने के लिए शामिल हुए. 


इस अवसर पर प्रदेश के सभी संग्रहालयों एवं स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहा. पर्यटकों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. इस अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के संबंध्ण में जागरूकता बैनर भी लगाए गए. प्रमुख सचिव गायत्री राठौड ने अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर सुबह अल्बर्ट हॉल पर संग्रहालय के रेखाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. 


आमिर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र और अल्बर्ट हॉल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि पर्यटन और पुरातत्व विभाग के इस प्रयास से अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालयों की जानकारी बच्चों तक पहुंचेगी और साथ ही बच्चों में देश-विदेश की कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चे को 11,000 रुपये का नकद इनाम मिलेगा. साथ हीं, दूसरा स्थान आने पर 5,100 रुपये, तीसरा स्थान आने पर 1,100 रुपये का इनाम मिलेगा. 


इतना ही नहीं 5 बच्चों को 500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा. संग्रहालय दिवस पर पर्यटकों का स्वागत शहनाई वादन से किया गया और उनके मनोरंजन हेतु दिनभर कालबेलिया नृत्य का आयोजन जारी रहा. द्रोणा और पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आमेर महल में संग्रहालयों के विकास, आपसी समन्वय एवं संग्रहालय के भविष्य को लेकर परिचर्चा संपादित हुई. 


यह भी पढ़ेंः कैबिनेट बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, पानी-बिजली और अन्य मामलों पर हुई चर्चा