Jaipur के सबसे बड़े मॉल में जबरदस्ती महिला के कपड़े उतरवाए, सच्चाई जानकर खौल उठेगा खून
राजधानी के एक सबसे बड़े शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां चेंजिंग रूम (Changing Room) में एक महिला को कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया. मॉल (Mall) से रोती हुई महिला बाहर आई और थाने (Police Station) में शिकायत करनी चाही पर वहां उसकी एक न सुनी गई.
Jaipur: राजधानी के एक सबसे बड़े शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां चेंजिंग रूम (Changing Room) में एक महिला को कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया. मॉल (Mall) से रोती हुई महिला बाहर आई और थाने (Police Station) में शिकायत करनी चाही पर वहां उसकी एक न सुनी गई. आखिरकार महिला अपने परिजनों के साथ एडिशनल कमिश्नर के पास गई. तब जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हो सका.
मामला 20 दिसंबर का है. यहां जेएलएन मार्ग पर शहर के अट्रैक्शन में एक वर्ल्ड ट्रेड पार्क (World trade park jaipur) में एक महिला रात 8 बजे के करीब शॉपिंग करने गई. महिला ने मार्क एंड स्पेंसर (mark and spencer) शोरूम (Showroom) में कुछ कपड़े सलेक्ट किए. महिला ने कपड़े ट्रॉई किए पर जमा नहीं तो ट्रॉयल रूम के बाहर खड़े सेल्समैन से अपने साइज के कपड़े मंगवाए. फिर ट्राई करने के बाद एक पसंद आ गया और महिला से लेकर बिलिंग काउंटर पर चली गई.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से सटे राजस्थान में Border पर सुरक्षा निगरानी तंत्र फंसा कागजों में
सेल्स मैन ने लगाया कपड़े चुराने का आरोप
सेल्स मैन ने महिला पर कपड़ा चुराने का आरोप लगाया. उसने बिलिंग काउंटर पर ही महिला का बैग चेक किया. उसने कहा कि उसने उसने जितने कपड़े ट्रायल करने के लिए दिए थे उसमें से एक पीस कम है. इधर हंगामा बढ़ा तो और भी सेल्स मैन आ गए. यही नहीं उन्होंने सिक्योंरिटी को भी बुला लिया. इधर महिला ने जब शो-रूम के मैनेजर को बुलाया तो उसने भी पीड़िता की एक न सुनी और सेल्स गर्ल को बुलाकर महिला को चेंजिंग रूम में ले जाने को कहा. सेल्स गर्ल महिला को चेंजिंग रूम में लेकर गई और उसे कपड़े उतरवाकर चेक कराने पर मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के सबसे बड़े SMS अस्पताल में महिला प्रोफेसर से छेड़छाड़, लगाए गंभीर आरोप
रोती हुई बाहर आई महिला
इधर सेल्स गर्ल ने महिला को चेंजिंग रूम में ले जाकर पूरे कपड़े उतरवाकर चेक किया. हालांकि इस दौरान उसे ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे महिला चोरी के आरोप में दोषी साबित हो सके. शो-रूम स्टॉफ के इस शर्मनाक कृत्य से दुखी महिला रोती हुई वहां से चली गई और सीधे मालवीय नगर थाने पहुंची. वहां महिला की एक न सुनी गई. इसके बाद उसने परिजनों को फोन कर सारी बात बताई. फिर महिला परिजनों के साथ एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा से मिली और मॉल में हुई शर्मनाक हरकत व थाने के रिस्पॉन्स के बारे में बताया. इधर एडिशनल कमिश्नर कहने पर शॉपिंग मॉल के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.