राजस्थान के सबसे बड़े SMS अस्पताल में महिला प्रोफेसर से छेड़छाड़, लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1053232

राजस्थान के सबसे बड़े SMS अस्पताल में महिला प्रोफेसर से छेड़छाड़, लगाए गंभीर आरोप

  राजस्थान  के जयपुर (Jaipur) के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल मेडिकल कॉलेज (SMS Medical college) की एक सीनियर महिला प्रोफेसर (Senior Female Professor) ने अपने ही विभाग के सीनियर प्रोफेसर पर कॉलेज परिसर में छेड़छाड़ का मामला एसएमएस थाने में दर्ज करवाया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर

Jaipur: पिछले कुछ वर्षों में महिला सुरक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. इसके पीछे कारण लगातार हो रहे अपराध हैं. राजस्थान  के जयपुर (Jaipur) के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल मेडिकल कॉलेज (SMS Medical college) की एक सीनियर महिला प्रोफेसर (Senior Female Professor) ने अपने ही विभाग के सीनियर प्रोफेसर पर कॉलेज परिसर में छेड़छाड़ का मामला एसएमएस थाने में दर्ज करवाया है.थानाधिकारी नवरतन ढोलिया ने बताया कि महिला प्रोफेसर ने सीनियर प्रोफेसर ने दर्ज मामले में एसएमएस कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर फार्माकोलॉजी डॉ. लोकेंद्र शर्मा (Dr. Lokendra Sharma) और पीजी स्टूडेंट डॉ. अनिल भंडारी (Anil Bhandari) पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया है.

यह भी पढे़ं- Jaipur Girl Rape: 8 साल तक युवती से रेप, 5 स्टार होटल से लेकर दोस्त के फ्लैट पर हुए कांड

विभाग की एक महिला डॉक्टर पर छेड़छाड़ में सहयोग करने का भी मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि पिछले 6 महीने से छेड़छाड़ का सिलसिला जारी है. पीड़िता के परिजनों ने कई बार तीनों की समझाया लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे.

क्या कहना है पीड़िता का-
पीड़िता ने बताया कि लोकेंद्र शर्मा कई बार उसे आंख मारता था, अभद्र टिप्पणी कर निजी कमेंट (Personal Comment) करता था और अपने अंडर में पीजी करने वाले डॉ. अनिल भंडारी (Dr. Anil Bhandari) ने भी विभाग में ही कई बार छेड़खानी (Flirting) की.
इन सब से परेशान होकर 15 दिसंबर को महिला आयोग (Women Commission) में भी शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत की सूचना मिलते ही दोनों उसको और परेशान करने लगे. विभाग में अकेला देखकर बदतमीजी की और शिकायत वापस लेने का दबाव डाला. एसएमएस कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल (Additional Principal) से भी इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिर में परेशान होकर तीनों के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढे़ं- Omicron ALERT! जयपुर को संभलने की जरूरत, आज फिर मिले ओमिक्रोन के 3 केस

डॉक्टर ने पीड़िता के आरोपों को बताया झूठा-
डॉ. लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि 15 दिसंबर को पीड़िता और डॉक्टर अनिल भंडारी के बीच एनएमसी नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC National Medical Council) को सूचना का मेल भिजवाने को लेकर लंबी बहस हुई थी. इस दौरान मैंने डॉक्टर भंडारी का पक्ष लिया था. इसी के चलते पीड़िता ने नाराज होकर मेरे ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है.

क्या बोले मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी -
SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी घटना को लेकर पीड़िता ने उन्हें शिकायत दी है, इस मामले को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है. रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगी और दोषी पर कड़ी से कड़ी कारवाई होगी.

Trending news