Happy News Year : नए साल 2023 में बुध ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और भद्र राजयोग का निर्माण करेंगे. जिसका असर सभी राशियों पर असर होगा लेकिन तीन राशियों के लिए ये राजयोग वरदान से कम नहीं है. इन चार राशियों को इस समय में अच्छा धनलाभ होगा और तरक्की मिलेगी. 17 जनवरी 2023 को शनि का कुंभ में प्रवेश, साढ़ेसाती और ढैय्या वालों का नीले रंग करेगा बचाव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिथुन 
मिथुन राशि के लोग भद्र राजयोग का फल खाएंगे.
गोचर कुंडली के सप्तम भाव में बनने जा रहे इस योग से मिथुन राशि को फायदा मिलेगा.
वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.
जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
सेहत में सुधार होगा.
साझेदारी के काम मुनाफा देंगे.
अच्छा धनलाभ होने की संभावना है.
अविवाहित लोगों की शादी भी हो सकती है . Happy New Year 2023 : नए साल में शिव-सर्वार्थ सिद्धि योग बना, इन राशियों पर शिव जी की कृपा


धनु 
भद्र राजयोग धनु राशि वालों के लिए शुभफलदायी होगा.
बिजनेस के लिए की गयी यात्रा का फायदा मिलेगा.
शेयर बाजार में निवेश मोटा मुनाफा देगा.
कोर्ट कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में होगा. 29 दिसंबर को शुक्र का मकर राशि में प्रवेश, इन राशियों को 2023 में देगा बंपर फायदा


कन्या 
भद्र राजयोग कन्या राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा.
ये योग कुंडली के 8वें भाव में बनेगा .
इस समय में फंसा हुआ धन वापस मिलेगा.
भाग्य का पूरा साथ मिलने से आप तरक्क करेंगे.
अचानक धनलाभ भी हो सकता है.
पिता के साथ संबंधों में सुधार दिखेगा. Chanakya Niti : स्त्री-पुरुष की वो गंदी आदतें जो जिदंगी कर देती हैं बर्बाद