Jaipur: प्रदेश में मतदान पहचान पत्र से आधार संख्या जोड़ने के क्रम में दो करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में एक अगस्त से चल रहें मतदाता पहचान पत्र से आधार संख्या जोड़ने के अभियान में राजस्थान ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए, दो करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 2 करोड़ 6 लाख 17 हजार 320 फॉर्म 6 बी के अंतर्गत प्राप्त हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः सालासर मंदिर में दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के 10 लोग घायल, 6 बच्चे भी शामिल


गुप्ता ने बताया कि 37 विधानसभा क्षेत्रों में 1.30 लाख से ज्यादा आधार संख्या जोड़ी गई हैं, वहीं 7 विधानसभा क्षेत्रों में यह आंकड़ा 1.5 लाख को पार कर गया है. आधार संख्या जोड़ने में धौलपुर 71.35 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है. वहीं सवाई माधोपुर 57.84%, गंगानगर 53.56%, अलवर 51.73%, प्रतापगढ़ 51.58%,के साथ प्रदेश के अग्रणी जिले हैं. उन्होंने बताया कि राज्य का औसत प्रतिशत 40.58% है, वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों का औसत 1 लाख 3हजार 56 है.


जयपुर के खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें : Shame : पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है और बूढ़ा हो जाए तो बेटे पर भार है
ये भी पढ़ें : Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता