राजस्थान में किसानों को कर्ज बांटने में सीएम गहलोत ने दिखाई दरिया दिली, 40 लाख किसानों को बांटा 15253 करोड़ का ऋण
Rajasthan news: राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं, किसानों को अपने पाले में रिझानें के लिए सभी दल जोर-अजमाइश कर रहे हैं, सीएम अशोक गहलोत ने किसानों को राहत देने के लिए सरकार का खजाना खोल दिया है, अब तक राजस्थान में 40 लाख किसानों को 15,253 करोड़ का ऋण बांटा गया है.
Rajasthan news: राजस्थान में कर्ज और किसानों पर जमकर राजनीति हो रही है, लेकिन इसी बीच ये जानना भी जरूरी है कि किसानों को ब्याजमुक्त कर्ज देने में गहलोत सरकार ने कमाल कर दिखाया. अब तक 72 प्रतिशत ब्याज मुक्त ऋण बांटा जा चुका है. मार्च तक 100 प्रतिशत टारगेट पूरा होने की पूरी संभावना है.
पहली बार बंटेगा 20 हजार करोड का ऋण
चुनावी साल में राजनैतिक पार्टियों की निगाहे किसानों, कर्ज और कर्जमाफी पर टिकी रहती हैं. इसी बीच राजस्थान में चुनावी साल से पहले पूरा फोकस किसानों पर देखा जा सकता है. क्योंकि घूम फिरकर मरूधरा में सियासत किसानों पर ही होती दिखाई देती है.
चुनावी साल से पहले गहलोत सरकार ने किसानों को ब्याजमुक्त फसली ऋण बांटने का टारगेट 16 हजार करोड़ से बढ़ाकर 20 हजार करोड़ कर दिया. जिसमें अब तक 40 लाख किसानों को 15,253 करोड का ऋण बांटा जा चुका है.यानि राजस्थान के इतिहास में पहली बार मार्च तक 20 हजार करोड़ का ऋण बंट चुका होगा. अभी सहकारिता विभाग ने 76 प्रतिशत टारगेट पूरा कर लिया है.1,70,295 नए किसानों को 299 करोड का ऋण वितरण में सरकार ने नया रिकॉर्ड बना लिया है.
कर्ज देने में 5 जिलों का कमाल
जिला टारगेट कितना बंटा प्रतिशत
जालौर 600 करोड़ 651 करोड़ 108
जैसलमेर 325 करोड़ 329 करोड़ 101
चुरू 420 करोड़ 373 करोड़ 88
कोटा 740 करोड़ 652 करोड़ 88
जोधपुर 760 करोड़ 662 करोड़ 87
ये 5 जिले,जो कर्ज बांटने में पीछे
जिला टारगेट कितना बंटा प्रतिशत
डूंगरपुर 480 करोड़ 262 करोड़ 54
टोंक 575 करोड़ 319 करोड़ 55
नागौर 650 करोड़ 379 करोड़ 58
बांरा 460 करोड़ 284 करोड़ 61
बूंदी 540 करोड़ 339 करोड़ 62
सहकारिता विभाग ने खरीफ में 26 लाख 62 हजार किसानों को 9853 करोड़ और रबी में 13 लाख 69 हजार किसानों को 5399 करोड़ का ऋण बंट चुका है.
ये भी पढ़ें- नए साल पर मिल सकती है जयपुर को नई सौगात, यदि फाइल अप्रूव्ल हुई तो दौडेंगी इलेक्ट्रिक बसें, बढ़ेगी ग्रीन मोबिलिटी