Gold-Silver Price Update: शादियों का सीजन आते ही सोने-चांदी के रेट में आया बड़ा बदलाव, जानिए आज का ताजा भाव
Gold-Silver Price Update: त्योहारी सीजन आते ही सोने-चांदी के भावों में बदलाव आने लगते हैं, कभी सोना लम्बी छलांग लगा देता है तो कभी चांदी लुढ़क जाती है. आपको बता दें कि फिलहाल सोना अपने आलटाइम हाई से 5200 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 19000 प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है.
Gold-Silver Price Update: आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है, साथ ही देव उठनी एकादशी के शुरू होने के बाद देश में सभी शुभ कार्य शुरू हो गए हैं, इसके साथ ही शादी-ब्याह का सीजन भी शूरू हो गया है, जिससे बाजारों में रौनक है. आप भी सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो, ये आपके लिए अच्छी खबर है. फिलहाल सोना अपने आलटाइम हाई से 5200 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 19000 प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है.
सोने और चांदी की किमत की बात करें तो, सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 436 महंगा होकर 50958 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 434 रुपया महंगा होकर 50754 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 400 रुपया महंगा होकर 46678 रुपए, 18 कैरेट वाला सोना 327 रुपया महंगा होकर 38219 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 255 रुपये महंगा होकर 29810 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
साथ ही पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना 408 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 50522 रुपए पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को को सोना 710 रुपए प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50114 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. सोने की तरह शुक्रवार को चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई. चांदी 1706 रुपए महंगा होकर 58755 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि गुरुवार को चांदी 1578 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 57049 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी.
आपको बता दें कि इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना 436 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 50958 रुपए पर बंद हुआ. जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को को सोना 408 रुपए प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50522 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं बात चांदी कि की जाए तो चांदी 1490 रुपए महंगा होकर 60245 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. जबकि शुक्रवार को चांदी 1706 रुपए प्रति किलो की दर से महंगी होकर 58755 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली