Gold-Silver Price Update: गुरू पुर्णिमा के कारण कल नए रेट जारी नहीं किए गए हैं.  बता दें कि आईबीजेए के रेट्स के अनुसार सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 436 महंगा होकर 50958 रुपओं, 23 कैरेट वाला सोना 434 रुपया महंगा होकर 50754 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 400 रुपया महंगा होकर 46678 रुपए, 18 कैरेट वाला सोना 327 रुपया महंगा होकर 38219 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 255 रुपये महंगा होकर 29810 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सोमवार को चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई. चांदी 1490 रुपए महंगा होकर 60245 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि गुरुवार को चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि त्योहारी सीजन में एकाएक सोने और चांदी की मांग अचानक बढ़ गई है. माना जा रहा है कि सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. कारोबारियों का कहना है कि इस बार दिवाली सीजन के दौरान एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतें अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच सकती है. फिलहाल नई खरीद खुदरा दुकानदारों की ओर से भी निकली है. अंतराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के बावजूद सोना और चांदी में आई तेजी दीपावली की रंगत को बयां कर रही है. शेयर बाजार में लगातार हलचल के चलते भी निवेशकों का रूख कीमती धातुओं की ओर होने लगा है. 


साथ ही वहीं बात जयपुर सर्राफा बाजार कि बात की जाए तो, घरेलू बाजार में केवल वैवाहिक खरीदी की ही मांग है. क्रिसमस से जुड़े ऑर्डर्स भी अब अंतिम चरण में है. जयपुर के बाजार में कल  सोने की कीमतों में केवल एक सेगमेंट में गिरावट रही, अन्य में कोई बदलाव नहीं रहा. सोना 24 कैरेट में 50 रुपए प्रति दस ग्राम का मंदा दिखा, जबकि चांदी कीमतों में 100 रूपए प्रति किलो का उछाल देखा गया.


आपको बता दें कि जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 52 हजार 250 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. वहीं 22, 18 और 14 सेगमेंट में स्थिर रहा. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 50,000 रुपए, सोना 18 कैरेट 43,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. चांदी की मांग आज सामान्य रही. चांदी कीमतों में हल्का उछाल रहा. साथ ही कीमतें 62 हजार रुपए प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में 100 रुपए प्रति किलो की तेजी रही.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?


Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली