खाटूश्यामजी लूट मामले में आरोपी बोला- मेरी भी कार की हुई थी लूट, इसलिए लूटा
राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर(Jaipur)के दूदू(Dudu) में कैब ड्राइवर से लूट मामले में मुख्य आरोपी का बयान हैरान करने वाला है, मुख्य आरोपी स्टेडेंट है और उसकी भी कार की पहले लूट हो चुकी थी.
Dudu, Jaipur News : जयपुर के दूदू में मौजमाबाद पुलिस ने लूट की वारदात का मात्र 24 घंटे में खुलासा कर लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही लूटा हुआ माल और लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया है. आप को बता दे कि नेशनल हाइवे पर महला गांव से 02 लोगों ने टैक्सी गाड़ी को किराए पर खाटूश्यामजी के लिया था.
लेकिन रास्ते में ही उगरियावास गांव के पास जाते ही एक व्यक्ति ने गाड़ी ड्राइवर के आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर गाड़ी के ड्राइवर का एटीएम कार्ड ,नकदी और गाड़ी के कागजात लूट लिये और कार लेकर फरार हो गये. पुलिस ने सूचना मिलते ही महज 24 घंटे में लूट के आरोपी मालूराम और तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस वृताधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया के 10 नवंबर 2022 को उगरियास में एक टैक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट कर टैक्सी लूट ले जाने के मामले को मौजमाबाद पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मौजमाबाद प्रभारी रामरुप मीणा के नेतृत्व एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी तेजपाल मीणा पुत्र दशरथ और 23 वर्ष निवासी भूरियों की ढाणी अखेपुरा और मालू राम पुत्र राम लाल 21 वर्ष बिहारीपुरा को गिरफ्तार किया गया.
खाटूश्यामजी जाने के दौरान ऐसे हुई थी वारदात
9 नवंबर 2022 को टैक्सी ड्राइवर को सीटों ड्राईवर एप से बुकिंग मिली थी टेक्सी ड्राईवर सवारी को लेकर रात करीब 10 बजे महलां तिराहे से सवारी लेकर खाटु श्यामजी जाने के लिये महलां से रवाना के बाद बोराज होते हुये उगरियावास के पास पहुंचा ही था कि सवारी ने गाड़ी रोकने को कहा और एक सवारी उतर गयी दूसरी सवारी ने चालक की आंखो में मिर्ची पाउडर डालकर गाड़ी की चाबी और पर्स के साथ ही गाड़ी के कागज RC, DL, गाडी का एग्रीमेंट, ATM कार्ड, कपड़ों का बैग और नगदी लगभग 2500 रुपए लूट लिए आर गाड़ी लेकर भाग निकले.
घटना का मुख्य आरोपी तेजपाल पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब टैक्सी चलाने का कार्य भी करता था. तेजपाल अकसर पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर बिना रुपये दिए ही फरार हो जाता था. एक बार एक व्यक्ति ने तेजपाल की गाड़ी को किराए पर लेकर लुहारू के लिए रवाना हुए रास्ते मे चाय पीने के बहाने उसे रोका, सवारी ने मोबाइल चार्ज करने के लिए गाड़ी की चाबी ली और गाड़ी लेकर फरार हो गया, जो आज तक पकड़ा नहीं गया. जिसके बाद तेजपाल ने अपने दोस्त सहयोग से इस वारदात का अंजाम दिया.
रिपोर्टर- अमित यादव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणा, राजस्थान में सुसाइड टेंडेंसी पर लगेगी लगाम