Trending Quiz : राजस्थान की कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2583684

Trending Quiz : राजस्थान की कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है?

Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

 

Which river of Rajasthan falls into the Arabian Sea

General Knowledge Trending Quiz : जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   

सवाल 1 - हवाई जहाज का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 1 - हवाई जहाज बनाने का क्रेडिट ऑरविल व विलबर नाम के अमेरिकी राइट बंधुओं को दिया जाता है. बताया जाता है कि उनके बनाए हवाई जहाज ने 17 दिसंबर 1903 को पहली सफल उड़ान भरी.

सवाल 2 - किस जानवर को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है?
जवाब 2 - कुत्ते को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है.

सवाल 3 - ऐसा कौन सा जीव है जिसे अपनी मौत आने से पहले उसे पता चल जाता है?
जवाब 3 - बिच्छू को अपनी मौत आने से पहले पता चल जाता है.

सवाल 4 - कौन सा जीव अपनी सांस 6 दिन तक रोक सकता है?
जवाब 4 - बिच्छू अपनी सांस 6 दिन तक रोक सकता है.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा जीव है जो 3 साल तक सोता है?
जवाब 5 - समुद्रीय घोघा ही ऐसा जीव है जो 3 साल तक सोता है.

सवाल 6 - सोने का मंदिर भारत के किस शहर में है?
जवाब 6 - सोने का मंदिर अमृतसर शहर में है.

सवाल 7 -  राजस्थान की कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है?
जवाब 7 -  राजस्थान की माही नदी अरब सागर में गिरती है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news