रिश्ते में ये झूठ बोल रहा है पार्टनर तो समझ लीजिए, अलग होने का आ गया है समय
Lies in Romantic Relationship : कोई भी रिश्ता सच पर टिका होता है. खासतौर पर जब रिश्ता प्यार का हो. भरोसा सच की नींव पर ही टिका होता है. किसी रिलेशनशिप में झूठ की कोई जगह नहीं होती है. थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे चलता है, लेकिन अगर आपका पार्टनर ऐसे झूठ बोल रहा है, तो समझ जाइये कि ये इशारा है, आपको अपने रिलेशनशिप के बारे में फिर से एक बार सोचने की जरूरत है.
Lies in Romantic Relationship : रिलेशनशिप में कई बार आप एक दूसरे को खुश करने के लिए झूठ बोलते हैं. एक दूसरे को इम्प्रेस करने के लिए बेवजह की तारीफें करते हैं. यहां तक तो ठीक है, लेकिन अगर ये झूठ आपके अलावा किसी दूसरे को इंप्रेस करने के लिए बोले जा रहे हैं, तो आपको सतर्क हो जाने की जरुरत है. ये हैं वो कॉमन झूठ हैं, जो रिलेशनशिप में बोले जा रहे हैं, तो आपको फिर एक बार सोचने की जरूरत हैं.
मैं सिंगल हूं
रिलेशनशिप में होने के बाद भी अगर आपका पार्टनर इसको पॉलिकली नहीं मानता है, तो कुछ तो गड़बड़ है. आपको इस बारे में बात करनी चाहिए. सोशल मीडिया या आम तौर पर सबके सामने खुद को रिलेशनशिप में कमिटेड होने के बावजूद, सिंगल बताना आजकल आम बात हो गयी है. ऐसे लोग अपने पार्टनर के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी धोखा देते हैं.
मैं अपने दोस्त से बात कर रहा था
बार-बार एक नंबर पर कॉल करना और फिर हर बार अलग-अलग वजह बताना. यहां आपको सोचने की जरूरत है कि क्या सच बोला जा रहा है. रिलेशनशिप में भी प्राइवेसी होती है, लेकिन झूठ बोलना इसका हल नहीं है.
आपके साथ होने पर किसी दूसरे को देखना
सुंदरता की तारीफ करना गलत नहीं है, अगर आपका पार्टनर आपके साथ होने के बाद भी किसी राह चलते दूसरे की तारीफ करता है, तो कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन अगर आपका पार्टनर ये काम रोजाना करें या फिर लगातार दूसरे को ही देखता रहे, तो आपके लिए सतर्क रहने का समय आ चुका है.
मेरे ख्यालों में सिर्फ तुम हो
विज्ञान की मानें तो एक शख्स एक मिनट भर में औसतम साढ़े 6 बातें सोच लेता है, ऐसे में ये दावा कि दिन रात आपके बारे में सोचते हैं या फिर ख्यालों में भी आप ही रहते हैं. ये प्रैक्टिकली गलत है, हां आप खुश होने के लिए इस एहसास के साथ जी सकते हैं.
अपने एक्स के बारे में छिपाना
जैसे की पहले ही हमने कहा, रिश्ते की शुरूआत ही सच से होती है, ऐसे में अगर कोई अपना पास्ट छुपाये या फिर अपने एक्स के बारे में ना बताये, तो ये सोचने की बात है. अक्सर नए रिश्तों को बनाते वक्त ये गलतियां हो जाती है, जो बाद में महंगी साबित होती है. ऐसे में रिलेशनशिप में कुछ ना छिपाएं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गयी जानकारी सिर्फ अनुभव आधारित है, उपयोग में लाने से पहले विशेषज्ञ या काउंसलर की सलाह लें )
ये भी पढ़ें : क्या आपके लवमेट में हैं ये खासियत ? अगर हां तो खुशनसीब हैं आप
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें