माता के इस 41वें शक्ति पीठ मंदिर में होती है हर मुराद पूरी, जो जाता है नहीं आता खाली हाथ
माता के 52 शक्ति पीठों में से 41वां शक्ति पीठ मंदिर (Shiv Shakti Peeth) भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती है.
Jaipur: राजधानी जयपुर जिले की पांडव कालीन विराटनगर कस्बे के निकट गांव पापडी की अरावली पहाड़ियों के मध्य में स्थित मनसा माता का मंदिर क्षेत्र में लोगों की आगाध श्रद्धा का केन्द्र है. यह माता के 52 शक्ति पीठों में से 41वां शक्ति पीठ मंदिर (Shiv Shakti Peeth) है यहां भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने वाली माता के रूप में विशेष पहचान ओर मान्यता है.
यह भी पढ़ें-राजा भीमसिंह चौहान को चौथ माता ने सपने में दिए दर्शन, मंदिर बनवाने का दिया आदेश
नवरात्रों में यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहता है. दिन रात भजनों की बयार बहती है. जयपुर (Jaipur), अलवर (Alwar), दिल्ली (Delhi), कोलकाता (Kolkata), गुजरात (Gujrat), पंजाब (Punjab) सहित दर्जनों प्रदेश के लोग यहां आते हैं. इतिहासकारों के अनुसार राजा प्रजापति दक्ष की पुत्री के रूप में माता जगंदबिका ने सती बनकर जन्म लिया था. सती ने भगवान शिव से विवाह किया था. राजा दक्ष इस विवाह से प्रसन्न नहीं थे. एक बार राजा दक्ष ने एक यज्ञ का आयोजन करवाया था, लेकिन उस यज्ञ में भगवान शिव को नहीं बुलाया गया.
जब इसका पता माता पार्वती को चला तो वह यज्ञ में जाने की जिद लगा बैठी. भगवान शिव शंकर के लाख मना करने पर भी वह नहीं मानी तो भगवान शिव यज्ञ में पहुंच गए. जहां राजा दक्ष भगवान शिव को देखकर क्रोधित हो गए और भगवान शिव (Bhagwan shiv) का अपमान कर दिया. इस पर सती से भगवान शिव का अपमान सहन नहीं हुआ और उन्होंने यज्ञ कुंड में कूदकर प्राणों की आहूती दे दी. जिसके बाद भगवान शिव क्रोधित हो गए और सती के पार्थिव शरीर को यज्ञ कुण्ड से निकाल कर कंधे पर डालकर भूमंडल पर तांडव करने लगे, जिससे पृथ्वी पर प्रलय की स्थिती पैदा हो गई.
यह भी पढ़ें-Rajasthan के इस जिले में धनोप मातेश्वरी का मंदिर, ऐसे की जाती है इनकी विशेष पूजा
इस पर भगवान विष्णु नें सुर्दशन चक्र चलाकर सती के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर एक-एक कर धरती पर गिराते रहे, जहां सती के अंग गिरे वहां 51 शक्ति पीठों की स्थापना हुई. उनमें से यह 41वां शक्ति पीठ है और अम्बिकेश्वर माता (Ambikeshwar Mata) के रूप प्रतिस्थापित हुई. इस मंदिर के बारे में यह भी कहा जाता है कि जब पांडवों ने विराटनगर में अज्ञातवास बिताया था तो राजा युधिष्ठिर ने मां अम्बिकेश्वर से मन्नत मांगी और मन्नत पूरी होने पर इसे मां मनसा के रूप में प्रतिस्थापित किया गया. इसके बाद से इसे मनसा माता के रूप में भी जाना जाने लगा. इस मंदिर की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां देश के कोने-कोने से शीश नवाने लोग आते है.
Report- Amit Yadav