Jaipur: राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया. राज्य सरकार ने पहली बार विप्र कल्याण बोर्ड का गठन किया है,ऐसे में पहली बार बोर्ड को कार्यालय मिला है. अम्बेडकर सर्किल के पास स्थित इंदिरा गांधी नहर मंडल परिसर में कार्यालय का उद्घाटन पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया. इस मौके पर विप्र समाज और कांग्रेस संगठन से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि बोर्ड का गठन कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल था. पहली बार गठन हुआ है, लेकिन कार्यालय नहीं मिलने के बावजूद वे पिछले चार माह से विप्र समाज से जुड़े कार्यों के लिए सजग रहें है. बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि जनहित के कार्य प्राथमिकता है,विप्र समाज के कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.


इस मौके पर खादी बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश मोदी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, कांग्रेस महासचिव गिरिराज गर्ग सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहें.


Reporter - Anup Sharma


यह भी पढ़ें- क्राइम पेट्रोल देख बेटी ने प्रेमी संग बनाया खुद की किडनैपिंग का प्लान, मांगी 10 लाख रुपये की फिरौती