Rajasthan Income Tax Raids: आयकर विभाग की ओर से देश के कई राज्यो में एकसाथ कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. जिसके तहत कोटपूतली के पाथरेड़ी स्थित राजस्थान फ्लेक्सिबल पैकिंग लिमिटेड फैक्ट्री पर भी आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है. यह फैक्ट्री गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की बताई जा रही है. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान फेक्ट्री में बाहरी व्यक्ति और मीडिया की एंट्री को बैन कर दिया गया. यहां फैक्ट्री के गेट को भी बंद कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयकर विभाग की टीम करीब 8 बजे पहुंची और कार्रवाई शुरू की
आयकर विभाग के कार्मिक फैक्ट्री के अंदर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं. कार्रवाई को चलते हुये कई घण्टे बीत चुके हैं लेकिन अभी तक भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि गृह राज्यमंत्री यादव और उनके परिजनों के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने एकसाथ छापेमारी की कार्रवाई की है. जहां पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं आज पाथरेड़ी स्थित फेक्ट्री में सुबह करीब 8 बजे टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू की.


सीएम अशोक गहलोत और गृह राज्यमंत्री का सियासी बयान आया सामने
सूत्रों से जानकारी मिली है कार्रवाई कल तक चलेगी. कार्रवाई के बाद प्रदेश में सियासी हलचल भी बढ़ गई है और सियासी बयान आने शुरू हो गए है. सीएम अशोक गहलोत और गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी बयान भी सामने आया है. गृह राज्यमंत्री यादव ने बताया कि वे राजनीति में आने से पूर्व व्यापारिक कारोबार से जुड़े हुए है. करीब 50 सालों से उनका परिवार कारोबार से जुड़ा हुआ है.


ये भी पढ़ें- Dr Archana Suicide Case: सुसाइड नोट में मिले साइन और FSL रिपोर्ट पर रामलाल शर्मा और जितेंद्र गोठवाल ने उठाए सवाल


हम चुप नहीं बैठेंगे- मंत्री राजेन्द्र यादव
आईटी की कार्रवाई को लेकर मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि आयकर विभाग का हम पूरा सपोर्ट करेंगे. सबके सामने जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी लेकिन राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित होकर यह कार्रवाई की जा रही है तो हम चुप नहीं बैठेंगे. बता दें कि पाथरेड़ी स्थित इस फेक्ट्री के प्लास्टिक के कट्टे बनाए जाते है जो आटा, सीमेंट, दाल, चीनी और अन्य सामानों की पेकिंग से जुड़ी फर्मों को सप्लाई किए जाते है.


Reporter-Amit Yadav