जयपुर: राजघानी में मॉडलिंग कंम्पीटिशन- इंडियाज फैशन हंट-2022 का फिनाले 24 जुलाई को होगा.इस फैशन शो के ऑडिशन्स का सिलसिला 12 जून से प्रारंभ होने जा रहा है.आज शो के पोस्टर का विमोचन किया गया.शो के डायरेक्टर नरेश मीणा ने बताया शो के फिनाले में बॉलिवुड एक्टर मनीष गोपलानी, एक्टर व मॉडल सिद्धार्थजीत तथा कोरियोग्राफर व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड की सदस्य आशीमा शर्मा बतौर जज के रूप में शामिल होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि आयुवर्ग के अनुसार 8 से 17 तथा 18 से 30 वर्ष तक प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा.दोनों वर्गों में विजेता, उप विजेताओं को ट्रॉफी, क्राउन, गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया जाएगा.नरेश मीणा ने बताया शो के प्रतिभागियों के चयन के लिए 12 जून से ऑडिशन्स का दौर शुरू होगा.


12 जून से फैशन हंट के ऑडिशन्स होंगे शुरू,फिनाले में बॉलिवुड एक्टर मनीष गोपलानी, एक्टर व मॉडल सिद्धार्थजीत होंगे जज,कोरियोग्राफर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड की सदस्य आशीमा शर्मा शामिल होंगी. इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई. शो में कई प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. ऑडिशन्स को लेकर प्रतिभागियों की ओर से रजिस्ट्रेशन भी करा लिए गए हैं. बड़ी संख्या में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. ऑडिशन्स जीतने वाले प्रतिभागी को फिनाले में पहुंचने का मौका दिया जाएगा. पोस्टर जारी होने पर डायरेक्टर ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखाना इस फैशन हंट का मकसद है. पोस्टर जारी करते समय शो से जुड़े लोग मौजूद रहे. 


REPORTER- ANOOP SHARMA