Jaipur: राजस्थान में मानक उत्पादों और ग्राहक जागरूकता (Standard products and customer awareness) के लिए स्टूडेंट्स आगे आए है. भारतीय मानक ब्यूरो, जयपुर शाखा कार्यालय प्रथम की ओर से राजस्थान में पहली शुरूआत की गई है. मणिपाल यूनिवर्सिटी (Manipal University) में राजस्थान के पहले स्टैंडर्ड क्लब की शुरूआत आज से हुई. वैश्विक गुणवत्ता दिवस (Global Quality Day) 11 नवंबर पर स्टूडेंट्स की सीधी भागीदारी से जुड़े क्लब को शुरू किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Baran में पैराटीचर्स का अनिश्चितकालीन धरना, विधायक के घर के बाहर जमकर की नारेबाजी


स्टूडेंट्स के स्टेंडर्ड क्लब के जरिए आने वाले समय में युवा साथी उत्पाद जागरूकता में भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) की मदद करेंगे. साथ ही उपभोक्ता तक गुणवत्ता युक्त उत्पाद पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रहेगी. वैश्विक गुणवत्ता दिवस पर मणिपाल यूनिवर्सिटी में स्थापित स्टैंडर्ड्ज़ क्लब का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 


इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो, जयपुर प्रथम कार्यालय की प्रमुख कनिका कालिया ने बताया कि छात्रों में उत्पाद गुणवत्ता और भारतीय मानकों के बारे में जागरूकता लाने के लिए स्टैंडर्ड क्लब खोले जा रहे है और प्रदेश के सभी जिलों में प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में ऐसे क्लब खोलने का लक्ष्य रखा गया है. 


यह भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: सोना-चांदी कीमतों में भारी उछाल, जानें वैवाहिक सीजन के नए भाव


स्टैंडर्ड क्लब से जुड़े छात्र भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएगें. साथ ही उत्पादों में मानक की आवश्यकता और महत्व को भी आम लोगों तक पहुंचाने में मदद करेंगे. केंद्र सरकार (Central Government) ने भारत में मानक उत्पादों और नियमों की जागरूकता के लिए युवाओं को जोड़ने के लिए इस तरह के स्टेंडर्ड क्लब निर्माण के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में प्रदेश का पहला क्लब जयपुर में संचालित हुआ है.