JMC Greater: जयपुर नगर निगम ग्रेटर प्रशासन की ओर से शहर को साफ-सुथरा-स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.मुख्य बाजारों,सड़कों में ग्रीन कॉरिडोर, डिवाईडर,फुटपाथों में पड़ी हुई लिटर पिंकिंग (प्लास्टिक के पाउच, थैलियां, छोटेपेड़ पौधों की कटिंग और मिट्टी का हटाने का काम करवाया जा रहा है.


50 KM सफाई में 88 टन कचरा उठाया गया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में सात जोन क्षेत्रों मे लिटर पिंकिंग की 154 किलोमीटर सफाई करवाई गई.जिसमें 539 टन कचरा उठवाया गया.नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूक्मणि रियाड ने बताया की डिपाइडरों और फुटपाथों पर हो रहे कचरे को हटाया जा रहा है.उन्होने बताया की तीन दिनों तक चले अभियान में मुरलीपुरा जोन में पचास किलोमीटर सफाई में 88 टन कचरा उठाया गया.



 यहां 95 टन कचरा उठाया गया


विद्याधर नगर जोन में 51 किलोमीटर सफाई की गई जिसमें 88 टन कचरा उठाया गया.झोटवाडा जोन में 64 किलोमीटर सफाई कर 95 टन कचरा उठाया गया.मानसरोवर जोन में 35 किलोमीटर सफाई कर 55 टन कचरा, सांगानेर जोन में 55 किलोमीटर सफाई कर 60 टन कचरा, जगतपुरा जोन में 48 किलोमीटर सफाई कर 51 टन कचरा और मालवीय नगर जोन में 79 किलोमीटर सफाई कर 98 टन कचरा उठाया गया.


देखना होगा कि क्या स्वच्छता अभियान को लेकर चलाई जा रही निगम ग्रेटर की इस पहल से आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में कोई सुधार होगा कि नहीं? क्योंकि इस साल की जारी रैंकिंग में पूर्व की रैंकिंग की अपेक्षा सुधार देखने को मिला था. 


ये भी पढ़ें-राजस्थान सरकार के बजट पर नरपतराज के बोल, कहा- सर्वस्पर्शी है,सूर्योदय से दूर होगा बिजली संकट