Jaipur: एटीएम कार्ड बदलकर लाखों रुपए हड़पने की वारदात करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग जयपुर में पकड़ा गया है. वेस्ट जिले की बगरु थाना पुलिस ने इस शातिर ठग गिरोह के सरगना सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये सभी दिल्ली में गाजियाबाद शहर के रहने वाले है. इस गिरोह ने प्रारंभिक पूछताछ में दिल्ली, हरियाणा, यूपी, मध्यप्रदेश, गुजरात व राजस्थान में 36 से ज्यादा ठगी की वारदातें करना बताया है. इस गैंग के कब्जे से जयपुर पुलिस ने 34 नामी बैंकों के करीब 183 एटीएम कार्ड बरामद किए है. इसके अलावा दो स्वैप मशीनें व एक कार भी जब्त की है. ये लोग निजी कार से एक शहर से दूसरे शहर में ठगी करने पहुंचते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह गैंग रैकी करने के बाद ऐसे एटीएम को ठगी के लिए चुनती है. जहां सिक्यूरिटी गार्ड नहीं होता. आसपास भीड़भाड़ भी कम होती है. एटीएम बूथ में रुपए निकालने के बहाने से दो तीन बदमाश एक साथ घुसते है. फिर वहां ऐसे व्यक्ति से ठगी करते है, जिसको एटीएम से रुपए निकालना नहीं आता है. यह गैंग आईएमटी बटन वाली एटीएम मशीनों पर ठगी करते है. यह गैंग अपने पास स्वैप मशीन भी रखते है, जिसको बहाना बनाकर दिल्ली में किराए से लेकर आते है.


एटीएम बूथ में पीड़ित को रुपए निकालने में मदद या फिर और किसी बहाने से एटीएम कार्ड बदल देते है. रुपए निकालते वक्त पिन नंबर देख लेते है. फिर अपनी स्वैप मशीन से पीड़ित के खाते से खरीदीरी करते है. खाते से मोटी रकम निकाल लेते है. इस गैंग ने 15 जून को बगरु इलाके में एक एटीएम पर ठगी की वारदात करने का प्रयास किया था. तब शिकायत बगरु थाने पहुंची. इसके बाद थानाप्रभारी विक्रम सिंह चारण व उनकी टीम ने तकनीकी पड़ताल कर आरोपियों की कुंडली खंगाली. उनकी तलाश में दिल्ली व आसपास के राज्यों में दबिश दी. आखिरकार बदमाश पकड़े गए.


जयपुर में बगरु पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर ठग आमिर, साउद व खुर्शीद से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गैंग के तार दिल्ली से जुड़े है। दिल्ली के ही एक ई मित्र संचालक की भूमिका भी सामने आई है। ऐसे में आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे इस गैंग से होने की संभावना है. 
यह भी पढ़ें- उदयपुर में फिर सक्रिय हुआ गैंगवार, युवती की दिन दहाड़े कर डाली हत्या, जानें पूरा मामला 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें