Jaipur: जयपुर में फोर्टी यूथ विंग की ओर से  केंद्रीय महिला बाल विकास और आयुष  राज्‍य मंत्री डॉ. मुंजापरा महेंद्र भाई के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ मुंजापरा महेंद्र भाई ने कहा कि  मोदी सरकार आयुष चिकित्‍सा पर विशेष जोर दे रही है, इसके लिए आयुष मंत्रालय का बजट 3500 करोड़ कर दिया गया हैं. आयुष चिकित्‍सा शिक्षा में यूजी और पीजी की सीट्स में भी इजाफा किया गया हैं. इस क्रम में राजस्‍थान में 54 आयुष हैल्‍थ सेंटर खोले जाएंगे.  केंद्रीय मंत्री ने बच्‍चियों के स्‍कूल से ड्रॉप आउट, महिलाओं के उत्‍थान और चिकित्‍सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मोदी सरकार की ओर से किए जा रहें प्रयासों की जानकारी दी.  इस मौके पर मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर विशेष पुस्‍तिका का भी वितरण किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा,फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील,अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल,मुख्‍य सचिव गिरधारी खंडेलवाल और यूथ विंग अध्‍यक्ष धीरेंद्र राघव के साथ प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी और चिकित्‍सकों ने भाग लिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने  जयपुर के वरिष्‍ठ चिकित्‍सकों को भी सम्‍मानित किया गया. सम्मान प्राप्त करने वाले चिकित्‍सकों में  डॉ एसएस अग्रवाल, डॉ एसडी शर्मा, डॉ रामेश्‍वरम् शर्मा, डॉ संजीव रॉय, डॉ संजीव शर्मा, डॉ अनिल तांबी, डॉ दिनेश खंडेलवाल, डॉ सुनील ढंड, डॉ एम के गुप्‍ता, डॉ देवाशीष दुबे, डॉ आशीष गौड़, डॉ नितिज गोयल, डॉ विशाल गुप्‍ता, डॉ सपना शेखावत शामिल थे.  


यह भी पढ़ें - अलवर के औधोगिक क्षेत्र में मृत व्यक्ति कि लाश मिलने से सनसनी