iPhone sale:​ iPhone 13 कंपनी का काफी लोकप्रिय iPhone है. अब तक इस फोन को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है. अगर आप iPhone 13 लेना चाहते हैं, और ऑफर्स का इंतजार कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर कमाल के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से 35,000 रुपए तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसकी कीमत सभी डिस्काउंट्स के साथ 22,499 रुपए रह जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

APPLE iPhone 13 की कीमत और ऑफर्स इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपए है लेकिन अब इसे 16 फीसद डिस्काउंट के साथ 58,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. अगर हम बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक के जरिए पेमेंट करने पर 10 फीसद का डिस्काउंट iPhone 13 पर दिया जाएगा. जो अधिकतम 1,000 रुपये है. आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको हर महीने 2,000 रुपए EMI के तौर पर देने होंगे. ग्राहकों को इस फोन के साथ 35,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें- कुछ ही दिनों में बाल हो जाएंगे लंबे, अपनाएं ये घरेलू उपाए


जिसके बाद फोन की कीमत 23,499 रुपये रह जाएगी. और बैंक ऑफर के बाद इसकी कीमत 22,499 रुपए रह जाएगी. आइए अब बात करते हैं APPLE iPhone 13 के फीचर्स के बारे में, APPLE का यह फोन 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है.  6.1 इंच का iPhone 13 में  सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है. इस  iPhone में ड्यूअल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है. iPhone 13 में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही  A15 बायोनिक चिपसेट से यह फोन लैस है.